How to Use Waxing Strip: बहुत बार टाइम की कमी या फिर हाइजीन को मेंटेन करने के लिए महिलाएं घर पर ही वैक्स करना पसंद करने लगी हैं। आजकल बाजार में कई तरह की वैक्स स्ट्रिप आती हैं, जिन्हें ना सिर्फ घर पर बल्कि कही भी इस्तेमाल करना आसान है। लेकिन कई महिलाओं की शिकायत होती है कि स्ट्रिप से वैक्स करने पर पार्लर जैसा रिजल्ट नहीं मिलता। अगर आप भी इसी वजह से वैक्स स्ट्रिप इस्तेमाल करने से बचती हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो आपको घर बैठे कुछ ही समय में पार्लर जैसा स्मूथ रिजल्ट देंगी।
वैक्सिंग करने से पहले यह करें

वैक्सिंग से पहले तेल या नमी से छुटकारा पाने के लिए अपने हाथों और पैरों को एक नम कपड़े से साफ करें। अगर आपके बाल तेजी से बढ़ रहे हैं तो हर तीन से चार हफ्ते में वैक्स कराएं। इसके अलावा अगर आपका वैक्स करने का प्लान है तो उसके एक दिन पहले हल्का सा एक्सोफोलिएट करें। इसके बाद वैक्सिंग से त्वचा एकदम स्मूथ नजर आएगी।
Read Also: वैक्सिंग करवाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान: Waxing Care Tips
वैक्सिंग के दौरान
जब आप वैक्स कर रही हैं तो आप यह देखें कि आपके बालों की ग्रोथ किस साइड से ज्यादा होती है। इससे आपको वैक्स करने में आसानी रहेगी। बाल बढ़ने के उल्टी दिशा में स्ट्रिप लगाएं। वहीं जब आप वैक्सिंग कर चुकी हैं तो एक बार ठीक से चैक कर लें। अगर आप पहली बार वैक्स कर रहे हैं तो अपने पैरों से शुरुआत करें। इससे आप सहज हो जाएंगे। इसके अलावा एक ही जगह पर बार- बार वैक्स स्ट्रीप न लगाएं। सबसे महत्वपूर्ण बात वैक्सिंग के बाद ढीले कपड़े जरूर पहनें। यह त्वचा पर रगड़ नहीं खाएंगे और जलन भी नहीं होगी। क्योंकि वैक्सिंग के बाद त्वचा थोड़ी संवेदनशील हो जाती है।
वैक्स के बाद क्या नहीं करना चाहिए?

वैक्स करने के 24 घंटों तक त्वचा को एक्सफोलिएट करने के बारे में भी न सोचें। इस समय स्किन सेंसटिव होती है। ऐसा करने से त्वचा पर रैश होने की संभावना होती है। इसके अलावा त्वचा को सीधी धूप के संपर्क में न आने दें। वहीं गर्म पानी से न नहाएं। बाल न होने के चलते त्वचा पर सीधा गर्म पानी गिरने से त्वचा लाल पड़ सकती है। अथवा त्वचा पर दर्द महसूस होने लगता है।
