वैक्सिंग करवाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान: Waxing Care Tips
Waxing Care Tips

Waxing Care Tips: हर महिला अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। हर किसी की चाहत होती है कि वो सबसे आकर्षक लगे। इसके लिए महिलाएं पार्लर में वैक्सिंग करवाती हैं। वैक्सिंग आपकी स्किन को क्लीन और स्मूद रखने का काम करती है।

वैक्सिंग के बाद आप खुल के अपनी पसंद के शॉर्ट्स और स्लीवलेस पहन सकती हैं। लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जिन्हें इससे स्किन प्रॉब्लम होनी शुरू हो जाती है। दरअसल वैक्सिंग करवाते वक्त की गई कुछ गलतियां आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।

Celebrity Style:शनाया का परफेक्ट पार्टी लुक

अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी स्किन पर वैक्सिंग के बाद किसी तरह की प्रॉबलम ना हो, तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा। आइए जानते हैं वैक्सिंग करवाते हुए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

साफ-सफाई का रखें खास ध्यान

Waxing Care Tips
Take special care of cleanliness

अगर आप ऐसे पार्लर में जाती हैं, जहां सफाई का खास ख्याल नहीं रखा जाता है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। अगर गंदे पफ से पाउडर लगाना, एक ही स्ट्रीप से वैक्सिंग करना, गंदे टावल का इस्तेमाल किया जाता है, तो ये आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में जब भी वैक्सिंग कराएं साफ-सफाई का खास ध्यान जरूर रखें।

रूम टेम्प्रेचर का ध्यान रखें

वैक्सिंग करवाते हुए रूम टेम्प्रेचर का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है, वरना वैक्सिंग ठीक से नहीं हो पाती। गर्मियों में पसीने की वजह से सही से वैक नहीं होती और बाल ठीक से नहीं निकल पाते। ऐसे में आपको रूम टेम्प्रेचर का खास ध्यान रखना होगा ताकि आपकी स्किन पर वैक्स अच्छे हो सके।

अच्छे प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल

use good products
use good products

अपनी स्किन के हिसाब से सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है। इस बात का खास ख्याल रखें कि ऐसे प्रोडक्ट्स को स्किन पर ना लगाएं, जिससे आपको किसी तरह की स्किन प्रॉबलम हो। सस्ते प्रोडक्ट से आपकी स्किन हार्म हो सकती हैं।

वैक्स के तापमान का रखें ध्यान

वैक्सिंग के दौरान वैक्स का तापमान ठीक रखना बहुत जरूरी है। वैक्स ना ही ज्यादा गरम होनी चाहिए और ना ही ज्यादा ठंडी। ऐसे में बाल सही से हट नहीं पाते। साथ ही इससे स्किन के जलने या चिपचिपे होने का डर रहता है।

वैक्सिंग से पहले मॉइश्चराइजर ना लगाएं

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ना करें
do not use moisturizer

वैक्सिंग करवाने से पहले गलती से भी स्किन पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल ना करें। इससे आपके पोर्स बंद हो जाएंगे। इस गलती की वजह से वैक्सिंग के समय बाल निकालने में काफी दिक्कत होगी दर्द भी काफी होगा हो सकता है। इससे आपकी वैक्सिंग की मेहनत भी खराब हो सकती है।

पीरियड्स के दिनों में वैक्स ना कराएं

periods
avoid waxing during periods

आपको पीरियड्स के दिनों में वैक्स करवाने से बचना चाहिए। दरअसल, इस दौरान हॉर्मोनल बदलाव की वजह से शरीर बहुत सेंसटिव हो जाता है। ऐसे में आपको इस दैरान वैक्स करवाते हुए दर्द का ज्यादा अहसास हो सकता है। इसके साथ ही इंफेक्शन होने का भी खतरा बढ़ जाता है।

अगर आप भी वैक्सिंग करवाने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको इन गलतियों से बचना चाहिए। इन गलतियों की वजह से आपकी वैक्सिंग खराब हो सकती है और दर्द भी ज्यादा हो सकता है।