वूलन कपड़ों को अगली सर्दी के लिए इन तरीकों से करें स्टोर

वूलन कपड़े अगली सर्दी तक सुरक्षित रहें उन्हें इस तरीके से पैक करना बहुत ही जरूरी होता है।

Storing Woollen Clothes: सर्दियां खत्म और गर्मियों के कपड़े अब फिर से वार्डरॉब से निकलने शुरू हो गए हैं और सर्दियों के कपड़ों को पैक करने का समय आ गया है। ऐसे में वूलन कपड़े अगली सर्दी तक सुरक्षित रहें, उन्हें अच्छे तरीके से पैक करना बहुत ही जरूरी होता है।

अगर आप उन्हें सही तरीके से रखेंगे, तो आप कपड़ों में वैसा ही नयापन और सॉफ्टनेस पा सकते हैं। अगर हम उनकी सही से केयर नहीं करेंगे तो कपड़े खराब हो जाते हैं। अक्सर लोग कपड़े धोकर संदूक में बंद करके रख देते हैं। मगर वूलन के कपड़ों की पैकिंग सही तरीके से करनी बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है, तो आइए आपको बताते हैं कि सर्दियों के कपड़ों को रखने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सबसे पहले अच्छी तरह से ब्रश करके रखें

सर्दियों के बहुत सारे कपड़े ऐसे होते हैं, जो घर पर धोकर साफ किए जा सकते हैं। ऐसे में जब कपड़ों को संदूक में रखने की बारी आती है तो आमतौर पर हम उन्हें घर पर धोकर और धूप में अच्छी तरह से सुखाकर रख देते हैं। मगर आपको कपड़ों को संदूक में रखने से पहले अच्छी तरह से सुखा लेना चाहिए और उन्हें ब्रश करके ही रखना चाहिए। जिन कपड़ों पर ब्रश नहीं किया जाता है उन कपड़ों को आप अच्छी तरह से झाड़ सकते हैं। ऐसा इसीलिए होता है जब आप कपड़ों को धूप में सुखाते हैं तो उनमें डस्ट जमा हो जाता है इसीलिए इन्हें कपड़ों से निकालना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

इसके बाद इस तरह से करें पार्टीशन

अगर आपको एक ही संदूक में बहुत सारे वूलन के कपड़े रखने हैं तो आपको सभी कपड़ों के बीच में पेपर का पार्टीशन बनाना बहुत ही जरूरी होता है। कई लोग प्लास्टिक बैग में कपड़ों को पैक करके रख देते हैं, लेकिन यह तरीका गलत होता है। प्लास्टिक बैग के अंदर लंबे समय तक कोई भी कपड़ा नहीं रखना चाहिए। आपको पुराने न्यूज़पेपर में कपड़ों को पैक करके ही रखना चाहिए।

किस तरह से इस्तेमाल करें नेप्थलीन बॉल्स

कई लोग कपड़ों के बीच में नेप्थलीन बॉल्स रख देते हैं परंतु यह तरीका बिल्कुल ही गलत होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संदूक के चारों कोनों में दो-दो नेप्थलीन बॉल डाल देनी चाहिए। अगर आप ज्यादा नेप्थलीन बॉल का इस्तेमाल करेंगे तो कपड़े दोबारा से इस्तेमाल करने पर इनमें से गंदी सी महक आ जाएगी। इससे भी ज्यादा बेहतर होगा कि आप नेफ्थलीन बॉल को कॉटन के पतले कपड़े में बांध ले। इसके बाद संदूक में डालें। नेप्थलीन बॉल के अलावा आप नीम का तेल या लैवंडर ऑयल की कुछ ड्रॉप को कॉटन पैड में डालकर संदूक में डाल सकते हैं। यह एक बेहतर उपाय होता है और इससे वूलन के कपड़े भी सुरक्षित रहते हैं।

गर्म कपड़ों को कहां स्टोर करें

पैकिंग करते समय इस बात का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है कि सर्दियों के कपड़ों को जिस जगह पर आपने रखा है वहां पर ना तो सीलन आनी चाहिए और ना ही डायरेक्ट धूप पड़नी चाहिए। ऐसे में आप इन्हें ऐसे स्थान पर पैक करके रखें जहां पर डार्कनेस हो। अगर आप सीलन वाली जगह पर सर्दियों के कपड़ों को रखेंगे तो उन में बदबू आने लगेगी।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...

Leave a comment