Woollen Clothes: सर्दियों को बाय-बाय करने का समय आ गया है। ऐसे में गर्म कपड़े पैक करते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि कई बार गर्म कपड़ों में कीड़े लगने की परेशानी हो जाती है, तो कई बार उनका रंग उड़ जाता है। वहीं अक्सर इन्हें बचाने के लिए रखी गई गोलियों की गंध तंग करती है। चलिए हम कर देते हैं आपकी इस परेशानी को हल। आज हम आपको बताते हैं कि गर्म कपड़े कैसे पैक करें-
Woollen Clothes: यह है कपड़ों को सेफ रखने का पहला स्टेप

गर्म कपड़ों को पैक करने जा रही हैं तो इन्हें सेफ रखने का पहला स्टेप है कि आप इन्हें अच्छे से साफ कर लें। अगर आप कपड़े वॉश नहीं कर रही हैं तो इन्हें अच्छी तरह से ब्रश करें। फिर इन्हें धूप लगाएं। इसके बाद ही पैक करें। इससे कपड़ों में कीड़े और फफूंदी नहीं लगेगी। गर्म कपड़ों को अक्सर महिलाएं प्लास्टिक बैग में रखती हैं, लेकिन आप ऐसी गलती न करें। गर्म कपड़ों को हमेशा कॉटन या फिर लिनन के बैग में लपेट कर रखें।
यह भी देखे-बुनाई के लिए कारगार सुझाव
नेफ्थलीन की गोलियां डालने का भी है तरीका
नेफ्थलीन की गोलियां गर्म कपड़ों को कीड़ों से बचाती हैं, लेकिन इन्हें डालने का भी सही तरीका अपनाएं। कभी भी गोलियों को सीधे कपड़ों में नहीं डालें। इससे कपड़ों का रंग उड़ सकता है। अच्छा रहेगा कि आप कपड़े की पोटलियों में ही नेफ्थलीन की गोलियां डालकर रखें। अगर आपको नेफ्थलीन की गोलियों की स्मेल पसंद नहीं है तो आप कड़वे नीम का उपयोग कर सकती हैं। कड़वे नीम की पत्तियां मलमल के कपड़े में लपेट कर उस बॉक्स में चारों ओर अच्छे से रखें जिसमें आप गर्म कपड़े रखने जा रही हैं। इससे भी कपड़ों में कीड़े नहीं लगेंगे।
ऐसे पैक करें लेदर जैकेट्स

लेदर जैकेट्स या फिर अन्य लेदर के कपड़ों को पैक करना मुश्किल काम है। कई बार गलत तरीके से पैक करने पर लेदर कट जाता है और इतने महंगे कपड़े खराब हो जाते हैं। इसलिए सबसे अच्छा है कि आप लेदर जैकेट को हमेशा ड्राई क्लीन करवाकर ही रखें। लेदर जैकेट को फोल्ड करते समय आप इसमें सफेद टिशू पेपर लगाएं। उसके बाद इसे मलमल के कपड़े में लपेटें। कोशिश करें कि लेदर के कपड़ों को बहुत ज्यादा फोल्ड न करें। वहीं फर वाले कोट और जैकेट्स को भी ड्राई क्लीन करके मलमल के कपड़े में ही रखना चाहिए।
शॉल रखते समय न करें ये गलती
कश्मीरी और पश्मीना शॉल को पैक करने का तरीका अन्य गर्म कपड़ों से थोड़ा अलग है। शॉल्स और स्टोल्स को हमेशा धूप दिखाने के बाद ही पैक करें। इन्हें हमेशा एयरटाइट जिप लगे पॉलीथिन के बैग में पैक करना चाहिए। ध्यान रखें इसमें कभी भी नेफ्थलीन बॉल्स न डालें, क्योंकि पश्मीना इसकी गंध सोख लेता है। इससे अच्छा है कि आप नीम की पत्तियां रखें।
सही जगह पर स्टोर करना जरूरी
गर्म कपड़ों को कभी भी आप ऐसी जगह न रखें जहां सीलन आती हो या फिर सीखी धूप आती हो। दोनों ही स्थिति में आपके कपड़े खराब होने की आशंका रहती है। कपड़ों को ऐसी जगह रखें जहां रोशनी कम आती हो।
