अब सर्दियों में भी मिलेगा एक्ट्रेस जैसा लुक, जानिए कैसे
अगर आप भी विंटर लुक को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान है, तो इन बॉलीवुड सिलेबस से अपने लिए आउटफिट्स स्टाइल के टिप्स ले सकते हैं।
Woollen clothes fashion – ठंड से बचाव करने के लिए अक्सर ही हम गर्म कपड़ों का सहारा लेते हैं। खासकर महिलाएं यही सोचती है कि स्टाइलिश दिखने के लिए किस तरह से ड्रेसअप हुआ जाए। अगर आप भी विंटर लुक को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान है, तो इन बॉलीवुड सिलेबस से अपने लिए आउटफिट्स स्टाइल के टिप्स ले सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि सर्दियों में वूलन कपड़ों में अगर एक्ट्रेस जैसा लुक पाना है, तो आप इन 5 स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं।
स्कार्फ स्टाइल लुक

अधिकतर एक्ट्रेस सर्दियों के सीजन में गले में स्कार्फ स्टाइल में नजर आती हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होता है और डिफरेंट स्टाइल भी देता है। आपने फिल्म में एक्ट्रेस के इस लुक को देखा होगा। यह बहुत ही कूल लुक देता है। खासकर बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान और कटरीना कैफ इस लुक को बहुत ही ज्यादा अपनाती हैं। इस लुक को कैरी करने से आप काफी स्टाइलिश भी नजर आ सकते हैं और ठंड से बचाव भी कर सकते हैं। आप स्कार्फ को कई तरह से लुक दे सकते हैं।
ओवरकोट स्टाइल लुक

सर्दियों में यह लुक बहुत ही ज्यादा ट्रेड में रहता है। ज्यादातर एक्ट्रेस ओवरकोट में नज़र आती हैं। विंटर सीज़न में स्टाइलिश दिखने के लिए अधिकतर एक्ट्रेस इसे कैरी करती हैं। टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड की प्रियंका चोपड़ा तक इस लुक को ट्राई करती है। ओवरकोट के साथ बूट्स या हाई हील्स कैरी की जाती हैं. जो देखने में और भी ज्यादा खूबसूरत लुक देती हैं।
हूडी स्वेटशर्ट स्टाइल लुक

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां अक्सर ही एयरपोर्ट पर सर्दियों में हुडिस स्वेट शर्ट में नजर आती हैं, जो देखने में काफी स्टाइलिश लुक देता है। इस तरह के लुक को भी आप अपना सकते हैं। इसमें आप कंफर्टेबल फील करेंगे और सर्दी से बचाव भी होता है।
हाई नेक स्वेटर स्टाइल लुक

अगर आप भी स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक पाना चाहते हैं तो इस तरह का विंटर लुक अपना सकते हैं। अधिकतर एक्ट्रेस जॉगिंग या जींस के साथ ढीला और हाई नेक स्वेटर पहना हुआ दिखाई देती हैं। यह लुक काफी ज्यादा कूल लगता है। इस स्टाइल को अक्सर कॉलेज या पार्टी में फॉलो किया जा सकता है।
डेनिम जैकेट स्टाइल लुक

अधिकतर इस क्यूट लुक में आलिया भट्ट और सुहाना खान दिखाई देती हैं। यह काफी स्टाइलिश लुक है। हमेशा ही इस स्टाइलिश लुक में यह दोनों स्पॉट की जाती हैं। इस तरह का लुक आप भी कैरी कर सकते हैं। डेनिम जैकेट अक्सर ही स्टाइलिश लुक देती है। इसे आप किसी जीन्स या किसी वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकते हैं।
सभी लोग स्टाइलिश और कूल नजर आना चाहते हैं। इसके लिए वह तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। इसी तरह से सर्दियों में भी अलग-अलग फैशन को फॉलो किया जा सकता है और स्टाइलिश दिखा जा सकता है।