इन अजीबों गरीब चीजों से भी हो सकती है आपको एलर्जी: Causes of Allergy
Causes of Allergy

क्या आपको भी ऊनी कपड़े पहन कर होने लगती है एलर्जी तो इन टिप्स को करें फॉलो : winter clothing

अगर आपको भी ऊनी कपड़े पहनने से एलर्जी होती है या किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो आपके काम आ सकती हैं।

Woolen Clothes Allergy: ठंड का मौसम आते ही हमारे ऊनी कपड़े निकल जाते हैं परंतु ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिनको कपड़े पहनने में या तो खुजली होने लगती है या रैशेज़ या सूजन आ जाती है। बहुत सारे लोग तो ऐसे होते हैं, जिनको कपड़े पहनने से एलर्जी भी होने लग जाती है। इसी के साथ-साथ कुछ लोगों की नाक भी बहने लगती है। ऐसे में लोग सोचते हैं कि सर्दियों के मौसम में ठंड लग गई है परंतु यह सब केवल एलर्जी की वजह से होता है। आपको भी ऊनी कपड़े पहनने से एलर्जी होती है या किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है, तो आज के आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो आपके काम आ सकती हैं।

Also read : वुलन एलर्जी के कारण, लक्षण और निवारण

एलर्जी से बचने के लिए इस तरह के करें उपाय

Woolen Clothes Allergy
tips to cure allergy
  • ऊनी कपड़े पहनने पर अगर आपको बहुत ज्यादा समस्या हो रही है तो ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि सर्दियों में आपकी बॉडी की नमी खत्म होने लगती है। ऐसे में समस्या को दूर करने के लिए आप उन्हें कपड़े पहनने से पहले शरीर पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। इसके जरिए एलर्जी कम होती है।
  • जब आप ऊनी कपड़े पहन रहे हैं तो पहले फुल स्लीव के कॉटन के कपड़े अंदर पहन ले। इसके बाद वूलन का कपड़ा शरीर पर डालें। ऐसा करने से स्किन वूलन को डायरेक्ट टच नहीं कर पाएगी और एलर्जी की समस्या कम होती है।
  • ऐसे ऊनी कपड़े नहीं पहनने चाहिए, जिसमें ज्यादा रोएं होते हैं क्योंकि स्किन से रोएं और स्वेटर के रोएं आपस में रगड़ खाने लगते हैं जिसकी वजह से खिंचाव पैदा होता है।
allergy from winter clothes
allergy from winter clothes
  • आपकी बॉडी में जरूरत से ज्यादा रूखापन है, तो इसकी वजह से एलर्जी हो सकती है। ऐसे में आपको सर्दी में ज्यादा गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए। इसी के साथ नहाने से पहले शरीर पर सरसों तेल की मालिश जरूर करनी चाहिए। ऐसा करने से शरीर का रूखापन खत्म होने लगता है।
  • इन सभी उपाय को करने के बाद भी आपको बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही है, तो सही इलाज के लिए डॉक्टर की मदद जरूर लेनी चाहिए।

ऑलिव ऑयल का कर सकते हैं इस्तेमाल

आपकी स्किन पर काफी ज्यादा एलर्जी हो रही है तो आप ओलिव ऑयल की मदद से मसाज करें। ऐसा करना फायदेमंद होता है। इसी के साथ बहुत सारी फल और सब्जियां खानी चाहिए। इसके अलावा एक विटामिन ई युक्त नाइट क्रीम ले और उसे अपनी बॉडी और फेस को मॉइश्चराइजर जरूर करें। हल्के गीले शरीर में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। ड्राई स्किन के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाकर मॉइश्चराइजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

सेंसेटिव स्किन की वजह से होती है एलर्जी

sensitive skin
sensitive skin

एलर्जी आमतौर पर उन लोगों को होती है जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है। अधिकतर महिलाएं बच्चों और बुजुर्ग में यह प्रॉब्लम होती है। दूसरी वजह होती है स्किन का ड्राई होना। स्किन सेंसिटिव के साथ-साथ ड्राई भी है, तो यह प्रॉब्लम बढ़ जाती है।

कई बार ऊनी कपड़ों की वजह से एलर्जी होती है। इस एलर्जी से बचने के लिए हमें कुछ उपाय करने जरूरी होते हैं और उनका ध्यान में रखना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इसके जरिए अपने आप को एलर्जी से बचा सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...