नवजात बच्चे बोलकर अपनी तकलीफ को बयां नहीं कर सकते। लेकिन वो कुछ ना कुछ ऐसी हरकतें करके के इशारा देते हैं, कि उन्हें आखिर किस बात से समस्या हो रही है। ठीक ऐसा ही एक इशारा है ब्रेस्टफीडिंग के दौरान दूध ना पीने की। ऐसा कई बार होता है, बच्चे अक्सर दूध नहीं पी पाते। ऐसा किस वजह से है, ये इस बारे में एक मां को जानना बेहद जरूरी है।
ऐसे में माताओं को बच्चे के साथ जबरदस्ती बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए और ना ही इस बात को अनदेखा करना चाहिए, कि उनका बच्चा दूध क्यों नहीं पी रहा। क्योंकि ये इशारा बच्चे की सेहत से जुड़ा हुआ भी हो सकता है। ऐसें में सबसे जरूरी बात ये है कि, आप उनकी परेशानियों को समझें। साथ ही ये भी कोशिश करें, कि आखिर उनके परेशान होने की वजह क्या है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अगर बच्चा दूध नहीं पी पा रहा है या फिर दूध को देखते ही रोना शुरू कर दे रहा है तो, इसके लिए आपको बिना देर किये डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत होती है। इसके अलावा कुछ आम कारण भी ह्होते हैं, जिनकी वजह से बच्चे दूध नहीं पी पाते। वो कारण कौन से हैं, चलिए जान लेते हैं।
अगर है तबियत खराब

अगर बच्चे की तबियत खराब होती है, तो वो ब्रेस्टफीडिंग के दौरान दूध नहीं पी पाता। अगर आपका भी बच्चा कुछ ऐसा ही कर रहा है तो सबसे पहले उसके शरीर के तापमान की जांच करें, और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर है बर्थ इंजुरी

अगर आपका बच्चा प्री मेच्योर है, या फिर लेबर के समय किसी तरह की समस्या के बाद जन्म लेने वाले बच्चों में बर्थ इंजुरी हो जाती है। हालांकि ये समस्या काफी आम समस्याओं में से एक है। ऐसी स्थिति में अगर आपका बच्चा जन्म से दूध नहीं पी पा रहा है, तो ये आम सी समस्या काफी भयानक रूप ले सकती है।
अगर है मिल्क एलर्जी

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अगर बच्चा दूध नहीं पी पा रहा है, तो ऐसा भी हो सकता है कि उसे मिल्क एलर्जी हो। बच्चों को अगर ये एलर्जी होती है तो, वो दूध देखना तक पसंद नहीं करते। आपके बच्चे को मिल्क एलर्जी है या नहीं, इसका पता आप लैक्टिक एलर्जी टेस्ट करवाकर भी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें-बच्चे के दूध के दांत की देखभाल करना बहुत जरूरी है, जानिये कैसे
अगर है सांस की समस्या

ऐसा कई बार होता है कि जब बच्चे दूध पी रहे होते हैं, तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। ऐसा तब ज्यादा होता है, जब उसे सर्दी लगी होती है, या नाक बंद होती है। इस वजह से बच्चे को कभी कभी दूध पीते वक्त गले में दर्द भी झेलना पड़ता है।
अगर है पेट में गैस

अगर बच्चे के पेट में गैस हो गयी है, तो इस स्थिति में बच्चा ब्रेस्टफीडिंग के दौरान दूध नहीं पी पाता। इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं। डायजेशन में दिक्कत या फिर फ़ूड सेंसेटिव जैसी दिक्कतें बच्चे को परेशान कर सकती हैं।
अगर मुंह का टेस्ट है खराब

बच्चे कई बार अपने मुंह में कुछ भी डालने से मना करते हैं. ऐसे में अगर उनके साथ जबरदस्ती की गयी तो, वो रोने लग जाते हैं। ठीक ऐसा ही दूध न पीने की वजहों में से है. क्योंकि उनका मुंह का टेस्ट खराब हो जाता है।
अगर है दर्द

बच्चे को अगर कान या गाल में इन्फेक्शन है, तो इस वजह से उन्हें काफी ज्यादा दर्द सहना पड़ता है। ऐसे में अगर ब्रेस्टफीडिंग करायी गयी तो, वो ठीक से दूध नहीं पी सकेंगे।
बच्चों में कुछ ऐसी समस्याएं होने की वजह से वो दूध नहीं पी पाते। ऐसी स्थिति को अनदेखा ना करते हुए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ताकि जल्द से जल्द बच्चों की समस्याओं को समझा जा सके।
