लैक्मे फैशन वीक से लेकर अन्य फैशन वीक्स में जो एक कलर छाया रहा है वो है रेड। जी हां, रेड कलर इन दिनों सुपर हाॅट कैटेगरी में है। आप बॉलीवुड की अधिकांश पार्टी में सेलेब्स को इस कलर की ड्रेस में देखेंगे। इसके पीछे कारण ये है कि यह कलर हर स्किन कॉम्प्लेक्शन पर सूट करता है। साथ ही सभी का ध्यान भी आकर्षित करता है।
कियारा आडवाणी का स्पार्कल लुक
बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हमेशा अपने ट्रेंडी पर्सनलाइज्ड आउटफिट्स से नया ट्रेंड सेट करती हैं। इस मिनी सीक्वेंस कटआउट ड्रेस में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ड्रेस को अलीना अनवर ने डिजाइन किया था। कियारा ने ड्रेस के साथ ग्लैम मेकअप लुक अपनाया। साथ में ब्लेजर पेयर किया। इसके साथ ही कियारा ने हाल ही में एक हाई स्लिट साटन गाउन वियर किया। इस ऑफ शोल्डर गाउन में वे बेहद ग्लैमरस दिखीं। आप भी इसे डिजाइन करवा सकती हैं।
आपके लिए टिप: अगर आप भी पार्टी में जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो ये ड्रेस आप खुद स्टिच करवाएं। सीक्वेंस वर्क फैब्रिक आपको बहुत ही बजट फ्रेंडली रेट पर मिल जाएगा। क्योंकि अभी समर सीजन है इसलिए आप ब्लेजर की जगह मैचिंग कलर का शिमर नेट का कोट पहनें। वहीं साटन गाउन स्टिच करवाना भी अच्छा विकल्प हो सकता है।
जाह्नवी का शो स्टीलर लुक
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हमेशा से ही अपने फैशन सेंस से शो स्टीलर बनती हैं। इस रेड हगिंग गाउन में उनका लुक बेहद हॉट नजर आ रहा है। इस नूडल्स स्ट्रैप गाउन के साथ एक्ट्रेस ने इयररिंग्स वियर नहीं किए। साथ में हाई हील्स वियर कीं। खास बात ये है कि जाह्नवी ने ग्लैम रेड मेकअप किया।
आपके लिए टिप: जाह्नवी का यह लुक सिंपल है, लेकिन हाॅट है। अगर आप किसी पार्टी एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो ऐसा गाउन चुनें। अगर आपका फिगर टाइट फिट गाउन के लिए सही है तब ही आप इसे चुनें। नहीं तो आपका लुक खराब भी हो सकता है। कोशिश करें कि इसके नीचे बॉडी शेपर वियर करें।
कृति का कस्टमाइज्ड ड्रेस
फ्रेंड्स के साथ पार्टी पर जाना हो या फिर डेट नाइट पर कृति सनोन का यह लुक परफेक्ट है। कृति के इस कस्टमाइज्ड डाॅट रेड आॅफ शोल्डर ड्रेस लुक को अपनाकर आप भी स्टनिंग लग सकती हैं। इस ग्लैम ड्रेस के साथ कृति ने न्यूड मेकअप लुक चुना। साथ में सॉलिड इयररिंग्स पहने। मैचिंग हिल्स की जगह एक्ट्रेस ने ब्लैक हाई पेंसिल हील्स वियर की, जो शानदार लुक दे रही थीं।
आपके लिए टिप: जरूरी नहीं है कि आप हमेशा ड्रेस की मैचिंग की ही हील्स पहनें। आप कॉन्ट्रास्ट हिल्स पहनकर अपने लुक को चेंज कर सकती हैं। बस ऐसा न हो कि बहुत ही आॅफ कॉम्बिनेशन हो।
आलिया भट्ट का ऑसम अंदाज
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ड्रेसेस हमेशा बहुत ही अलग अंदाज की पसंद करती हैं, जैसे कि यह प्रिंटेड रेड एंड ब्लैक ड्रेस। इस स्ट्रैपलेस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने एक ओवर साइज्ड मैचिंग कलर जैकेट पहना है, जो इस ड्रेस को सुपर स्टाइलिश बना रहा है। ऐसी प्रिंटेड ड्रेस आपकी वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए।
आपके लिए टिप: आप साटन या फिर ऑर्गेंजा फैब्रिक से यह ड्रेस खुद डिजाइन करवा सकती हैं। ये दोनों ही फैब्रिक ऐसे हैं, जिनके कोट, जैकेट आपको परेशान नहीं करेंगे। साथ ही आपको डिफरेंट लुक भी देंगे।
