इस बार न्यू ईयर पार्टी पर हो बॉलीवुड डीवा स्टाइल में रेडी, हर कोई करेगा आपकी तारीफ: New Year Party Outfit
New Year Party Outfit

Overview:

अब न्यू ईयर ईव की शानदार पार्टी के साथ ही नए साल की आफ्टर और बिफोर पार्टीज का भी काफी ट्रेंड है। ऐसे में अगर आप भी इस न्यू ईयर का स्वागत बॉलीवुड डीवा स्टाइल में करना चाहती हैं तो आपको इसके लिए इन ब्यू​टीज की अदाएं भी अपनानी होंगी।

New Year Party Outfit: साल 2024 को अलविदा कहकर सभी नए साल 2025 के वेलकम की तैयारियों में जुट गए हैं। खासतौर पर पार्टी लवर गर्ल्स के लिए यह नाइट बहुत ही खास होती है। वैसे भी अब न्यू ईयर ईव की शानदार पार्टी के साथ ही नए साल की आफ्टर और बिफोर पार्टीज का भी काफी ट्रेंड है। ऐसे में अगर आप भी इस न्यू ईयर का स्वागत बॉलीवुड डीवा स्टाइल में करना चाहती हैं तो आपको इसके लिए इन ब्यू​टीज की अदाएं भी अपनानी होंगी। इस काम हम करने जा रहे हैं आपकी मदद। आइए जानते हैं कैसे पार्टी में आप दिख सकती हैं सबसे अलग, ग्लैमरस, स्टाइलिश और गॉर्जियस।

कियारा की हाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर हैं। हाल ही में इस बॉलीवुड ब्यूटी ने एक फेमस मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया, जिसमें उन्होंने हॉट रेड कलर की हाई थाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस वियर की है। लाइट मेकअप और हैवी ब्लश के साथ कियारा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। रेड हाई हील्स उनके लुक को और बढ़ा रही हैं। अगर आप भी एक पार्टी लवर हैं तो कियारा से इंस्पायर आउटफिट आप ट्राई कर सकती हैं।

शिमर ड्रेस में चमकेंगी आप

शिमर साड़ियों के साथ ही शिमर सीक्वेंस ड्रेसेज भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। ध्यान रखें स्टाइलिश वही दिखता है, जो ट्रेंड के साथ चलता है। ऐसे में आप एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के इस आउटफिट से इंस्पायर ड्रेस वियर कर सकती हैं। न्यू ईयर पार्टी में ऐसी ड्रेसेज आपको भीड़ से अलग दिखाने का काम करेंगी। आप अपनी पसंद की नेकलाइन में अपनी च्वाइस के कलर में शिमर सीक्वेंस बॉडीकॉन ड्रेस ले सकती हैं। यकीन मानिए ऐसी ड्रेस में आप चमक उठेंगी।

गो ग्रीन विद ​कृति

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की स्टाइल सबसे अलग है। वह जो भी वियर करती हैं वो एक स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है। ऐसी ही है कृति की यह शिमर ग्रीन ड्रेस। इस शॉर्ट वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस से आप न्यू ईयर पार्टी में छा सकती हैं। इस ड्रेस का शानदार स्लीव पैटर्न इसमें और भी ग्लैमर जोड़ रहा है। इस तरह का फैब्रिक इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है।

चुनें कुछ क्यूट और स्टाइलिश

अगर आप इस बार की न्यू ईयर पार्टी में कोई ऐसी ड्रेस वियर करना चाहती हैं, जिसमें आप सुपर क्यूट और स्टाइलिश दोनों दिखें तो एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का यह आउटफिट आपके लिए एक परफेक्ट च्वाइस हो सकता है। जैस्मिन की यह ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस आपको काफी गॉर्जियस लुक देगी। इस ऑफ शोल्डर ड्रेस के नेक में लगी टाई बो इसे और भी अट्रैक्टिव बना रही है। एक्ट्रेस की तरह ब्लैक लैंगिंग वियर करके आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

विंटर में नजर आएं हॉट

न्यू ईयर ईव के समय सर्दियों के दिन होते हैं। लेकिन फैशन और पार्टी के जोश के आगे ठंड भी फीकी पड़ जाती है। इस न्यू ईयर ईव पर अगर आप भी सबसे हॉट दिखने का मन बना चुकी हैं तो एक्ट्रेस सोनम बाजवा का यह आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। इस सिंपल आउटफिट में भी ग्लैमर ​छुपा है। स्वीटहार्ट नेक और शियर लुक इसे स्टनिंग बना रहा है। ऐसी ड्रेस के साथ लॉन्ग ओवरकोट काफी अच्छे लगते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...