फेस वैक्सिंग कराना कितना है सुरक्षित, जानें कब करें इसका इस्‍तेमाल: Face Waxing
Face Waxing

Face Waxing- सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है और खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं हर वो उपाय करने की कोशिश करती हैं, जो उनकी खूबसूरती को बढ़ाने में मददगार हों। चेहरे पर बाल किसी भी महिला को पसंद नहीं होते। पैरों पर से बालों को निकालना आसान होता है लेकिन चेहरे से बालों को हटाना थोड़ा मुश्किल होता है। फेस पर से बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेना पड़ता है। फेस वैक्सिंग कराने से पहले कुछ जरूरी बातों को जान लेना जरूरी है। उचित जानकारी के अभाव में कई बार फेस वैक्सिंग सुंदरता बढ़ाने के बजाय सुंदर चेहरे को बिगाड़ भी सकती है। इसलिए कुछ बातों का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है।

फेस वैक्सिंग से हो सकता है नुकसान

Face Waxing
Side Effects of face waxing

फेस की स्किन बहुत नाजुक होती है इस वजह से वैक्सिंग करने से इसपर समय से पहले झुर्रियां पड़ सकती हैं। अगर चेहरे के बाल बहुत मोटे हैं तो लेजर हेयर रिमूवल बेहतर विकल्‍प हो सकता है। कम बालों पर ब्‍लीचिंग से भी काम चलाया जा सकता है। लेकिन ज्‍यादा बालों में वैक्‍सीन ही बेहतर उपाय है, लेकिन इसे बहुत ध्‍यान से करना चाहिए। वैक्सिंग करने से हेयर फॉलिकल्‍स को नुकसान पहुंचता है, जिससे कई बार इनफेक्‍शन और सूजन जैसी समस्‍या भी हो सकती है। वैक्‍सीन से कई बार फेस पर दाग भी पड़ सकते हैं।

खुद से न करें फेस वैक्सिंग

Face Waxing Tips
Do not do face wax by yourself

हाथ और पैरों की तुलना में फेस पर वैक्‍स करना काफी मुश्किल होता है। फेस वैक्सिंग के लिए ब्राजीलियन वैक्‍स का इस्‍तेमाल बेहतर होता है, ये चॉकलेट और व्‍हाइट दोनों रूप में आती है। फेस वैक्‍सीन हमेशा किसी अच्‍छे ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट से ही कराना चाहिए। वैक्‍स का टेम्‍प्रेचर, स्ट्रिप्‍स सबकुछ एकदम परफेक्‍ट होना चाहिए। वैक्‍स और स्ट्रिप्‍स हमेशा अच्‍छे ब्रांड की ही इस्‍तेमाल करनी चाहिए।

यह भी देखे-लिविंग रूम को इन 5 स्मार्ट तरीकों से ऑर्गजाइज़ करें

चेहरे को करें अच्‍छे से साफ

Face Waxing Care
Clean your face

फेस वैक्सिंग से पहले चेहरे को फेस वॉश या साबुन से अच्‍छी तरह से साफ करना चाहिए। चेहरा अच्‍छी तरह से साफ होगा तो वैक्‍स से अनचाहे बाल अच्‍छे ढंग से निकल पाएंगे। फेस वैक्सिंग कराने से 12 घंटे पहले या बाद में स्‍क्रबिंग और ब्‍लीचिंग करनी चाहिए। ऐसा करने से स्किन को फायदा पहुंचता है।

अपने स्किन टाइप को जरूर जानें

Face Waxing
Know Your Skin Type

फेस वैक्सिंग कराने से पहले अपनी स्‍किन के प्रकार को जानना भी बहुत जरूरी होता है। अगर आपकी स्किन बहुत ज्‍यादा संवेदनशील है तो आपको सबसे पहले किसी स्किन स्‍पेशलिस्‍ट से संपर्क करना चाहिए। स्किन स्‍पेशलिस्‍ट की सलाह पर ही आपको फेस वैक्सिंग करानी चाहिए। बिना परामर्श फेस वैक्सिंग कराने से कहीं आपको लेने के देने न पड़ जाएं।

सही ढंग से करें वैक्‍स का चुनाव

Waxing
choose right waxing type

चेहरे के वैक्‍स और हाथ-पैरों के वैक्‍स बहुत अलग-अलग होते हैं। फेस वैक्‍स दूसरे वैक्‍स से बिल्‍कुल अलग होता है। फेस वैक्सिंग के लिए ब्राजीलियन वैक्‍स सबसे अच्‍छा माना जाता है। ये अन्‍य वैक्‍स की तुलना में बहूत ज्‍यादा स्‍मूद होता है। इससे फेस स्किन न तो छिलती है और न ही जलन होती है। वैक्‍स ऐसा होना चाहिए जो लंबे समय तक अपना असर दिखाए। फेस पर जल्‍दी-जल्‍दी और बार-बार वैक्‍स का इस्‍तेमाल करने से चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है।

वैक्सिंग के बाद रखें खास ध्‍यान

फेस वैक्सिंग में रखें ध्‍यान
Special care after face waxing

फेस वैक्सिंग करने के बाद देखभाल की खास जरूरत होती है। वैक्सिंग के तुरंत बाद स्किन लाल हो सकती है या रैशेज भी पड़ सकते हैं। वैक्‍स के बाद वैक्सिंग लोशन लगाना चाहिए। कोई भी सिंथेटिक क्रीम न लगाए, नहीं तो जलन हो सकती है। अधिक जलन होने पर मुलतानी मिट्टी का पैक या खीरे का रस लगाया जा सकता है। वैक्सिंग के बाद 24 घंटे तक धूप में निकलने से बचें। स्‍वीमिंग पूल में न जाएं और स्‍पा या सोना बाथ भी न लें। चेहरे को साबुन के बजाय अच्‍छे फेस वॉश से धोएं। वैक्सिंग कराने के तुरंत बाद किचन में गैस पर काम न करें, क्‍योंकि वैक्‍स के बाद स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और हीटिंग से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।