ये हैं पंचायत के वो 9 फेमस डायलॉग, जिसने सीजन 4 में मचा दिया धमाल
पंचायत के नए सीजन के लिए अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। ओटीटी की सबसे पॉपलुर सीरीज पंचायत जल्द ही अपने चौंथे पार्ट के साथ लौट रही है। अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आखिरकार पंचायत सीजन 4 का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है और इसके साथ ही फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज भी दिया है।
Panchayat 4 Famous Dialogues: पंचायत के नए सीजन के लिए अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। ओटीटी की सबसे पॉपलुर सीरीज पंचायत जल्द ही अपने चौंथे पार्ट के साथ लौट रही है। अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आखिरकार पंचायत सीजन 4 का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है और इसके साथ ही फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज भी दिया है। ट्रेलर के साथ मेकर्स ने इस सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। ट्रेलर के कुछ ऐसे 9 बेस्ट डायलॉग्स है, जो इस बार सीरीज के ट्रेलर में धमाल मचाने वाले हैं।
ट्रेलर ने मचाया धमाल
दरअसल, हाल ही में पंचायत 4 का ट्रेलर सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुस हो गए। इस बार गांव की सियासत और भी ज्यादा धमाल मचाने वाली है। एक बार फिर से इस वेब सीरीज के कलाकार अपने दर्शकों को अपनी तरफ खींचने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। करीब 2 मिनट 38 सेकंड के इस ट्रेलर का जादू दर्शकों पर चलता अभी से दिख रहा है। ट्रेलर को देख लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं। ट्रेलर के ये कुछ ऐसे बेस्ट 9 डायलॉग्स है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।
ये हैं पंचायत 4 के फेमस डायलॉग

1- ‘चुनाव प्रचार की शुरुआत, जो भी करना है तड़क-भड़क के साथ करना है’।
2- ‘भैंस दिख ही है, हम भैंस दिख रहे हैं, अरे आप नहीं वो पीछे भैंस दिख रही हैं’।
3- ‘नेताई बनी फिरती हो, पंचायत का कुर्सी चाहिए तो अपने बल लो, रिंकी की मम्मी इलेक्सन में मिलते हैं’।
4- ‘जो भी दुकान में आए उसे समोसा भी खिलाना, मुफ्त में, कहना हमारे तरफ से है’।
5- ‘ऊपर का मैदा उनकी तरफ से,अंदर का आलू हमारा है।
6- ‘सबसे पहले पंचायत के चुनाव में उनके चमचों को पटकेंगे फिर विधानसभा के चुनाव में उनको धर के पटकेंगे’।
7- ‘कुछ सुनने का जरूरत नहीं, सुनाई देगा तो गुस्सा चढ़ेगा, ये लो कान में रुई ठूसो’।
बक ससुरा… इसमें तो सब सुनाई दे रहा है…’
9- ‘ये देखो फुलेरा के फ्लावर और कांटे, ये सचिव मुरझा काहे रहे हो।
पंचायत 4 के लिए उत्साहित हैं फैंस

‘पंचायत 4’ के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि कैसे फुलेरा गांव इस बार चुनावी घमासान का मैदान बनने वाला है, जहां आमने-सामने हैं मंजू देवी और क्रांति देवी। रैली के गीत, बड़े-बड़े वादे और ज़बरदस्त प्रचार के साथ पूरा गांव जैसे किसी मेले में बदल गया है। दोनों टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ में जुटी हैं और इसी चक्कर में शुरू होता है असली खेल जैसे एक-दूसरे के ऊपर तंज कसना, छुपे इशारों में सवाल उठाना और चुपचाप चालें चलना।
इस दिन रिलीज होगी पंचायत 4

बता दें कि ट्रेलर के साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस की। ये सीरीज आप 24 जून से प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। चंदन कुमार द्वारा बनाए गए इस सीरीज का निर्देशिन दीपक कुमार मिश्रा करने वाले हैं। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका सहित कई कलाकारों ने अहम रोल में दिखने वाले हैं।
