‘पंचायत 3’ में प्रधान बनने के लिए बनराकस खेलेगा पॉलिटिक्‍स का खेल: Panchayat 3 Trailer
Panchayat 3 Trailer

Panchayat 3 Trailer: ‘पंचायत 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को आखिरकार इसकी पहली झलक देखने को मिल गई। इस सुपरहिट सीरीज का ट्रेलर सामने आ गया है। इसके किरदारों को देखने के लिए बेकरार फैंस ट्रेलर देख बेहद खुश हैं। ट्रेलर की झलक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज इस बार भी सुपर हिट होने वाली है। इस बार पंचायत में प्‍यार और पॉलिटिक्‍स का खेल देखने को मिलने वाला है। जहां सचिव जी फुलेरा को छोड़ने का निर्णय लेकर भी यहां से दूर नहीं जा पाएंगे वहीं फुलेरा में प्रधान की कुर्सी के लिए बनराकस का अलग ही खेल देखने को मिलने वाला है। सीरीज में बनराकस का ‘देख रहा है न विनोद’ सुन फैंस गदगद हो गए और प्राइम के सोशल मीडिया हैंडल पर ‘देख रहा है न विनोद’ मैसेज की बाढ़ लग गई। पंचायत फैंस के लिए फुलेरा के इस एरा में क्‍या खास है आपका बताते हैं।

Also read : आने वाला है पंचायत का तीसरा सीजन, गांव फुलेरा को है आपका इंतजार: Panchayat Season 3

‘पंचायत 3’ सीरीज ट्रेलर में सचिव जी, प्रधान जी और मंजू देवी की टीम को टक्‍कर देते दिख रहा है बनराकस। जैसा इन लोगों ने इस किरदार को नाम दे दिया उसी को साकार करता नजर आ रहा है अब ये। ये राकस इन लोगों की नाक में दम करने वाला है इस सीजन में। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि सचिव जी का ट्रांसफर मंजू देवी रूकवा देती हैं। उसके बाद सचिव जी वापस फुलेरा में अपना काम संभालते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्‍ट आते ही बनराकस अपना दांव खेलना शुरू कर देता है। वो लोगों को भड़काता है कि यहां फ्रॉड चल रहा है। जिस तरफ प्रधान जी रहते हैं उधर ज्‍यादा घर एलॉट हुए हैं। बनराकस पॉलिटिक्‍स का खेल शुरू कर देता है वो कि अगर सबको नेता बनना है तो नेता वाला काम करना पड़ेगा। वो पंचायत ऑफिस में गांव में सड़क बनवाने के लिए विधायक से शांति समझौता करने की बात करता है। यही नहीं वो विधायक से मिलकर गांव में तख्‍ता पलट करने के लिए सपोर्ट भी मांगता है। बनराकस और विनोद मिलकर प्रधान जी और सचिव जी की टीम को हरा पाएंगे या नहीं ये तो कहना मुश्किल है लेकिन वे इस सीजन इन लोगों को नाकों चने जरूर चबवा देंगे।

सीरीज के ट्रेलर में सचिव जी और रिंकी के बीच केवल एक ही सीन दिखाया गया है। इस सीन ने दर्शकों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रेलर में दिखाया जा रहा है रिंकी सचिव जी को टपरी पर जाकर चाय पीने के लिए पूछती है। सचिव जी का जवाब सुन रिंकी सकपका जाती है। सचिव जी कहते हैं कि अभी दिन है और लोग साथ देखेंगे तो, रिंकी कहती है बातें बनाएंगे। फिर सचिव जी कहते हैं शाम 7 बजे के बाद चलते हैं। मैं फ्री भी हो जाउंगा और अंधेरा भी हो जाएगा। रिंकी चौंक कहकर कहती है अंधेरे में क्‍या करना है। इस अजीब सिचुएशन के बाद सचिव जी के पास कोई जवाब नहीं रह जाता। इन दोनों के एंगल को कहानी में ज्‍यादा नहीं दिखाया जाता। लेकिन दर्शक हमेशा ही कयास लगाते रहते हैं कि शायद अब इनके बीच दोस्‍ती की जगह प्‍यार हो जाए। देखते हैं कि इस सीजन पॉलिटिक्‍स के बीच प्‍यार की कहानी को जगह मिलती है या नहीं।

अब ट्रेलर रिलीज होने के बाद तो फैंस का इंतजार करना और भी मुश्किल हो रहा है। वे ये भी सोच रहे हैं कि जैसे ट्रेलर दो दिन पहले रिलीज हो गया। सीरीज भी अगर रिलीज डेट से पहले स्‍ट्रीम हो जाए तो मजा ही आ जाएगा।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...