इंतजार हुआ खत्‍म इस दिन रिलीज हो रही है ‘पंचायत 3’: Panchayat 3 Release Date
Panchayat 3 Release Date

Panchayat 3 Release Date: पिछले दिनों ‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट को लेकर प्राइम ने अपने सोशल मीडिया फैंस के उत्‍सुकता बढ़ाने के लिए पोस्‍ट शेअर किया था। जिसमें उन्‍हें एक गेम की तरह के इस पोस्‍ट से लौकी हटाकर पंचायत की रिलीज डेट जाननी थी। हालांकि इसकी वजह से फैंस खासे नाराज हो गए थे लेकिन फैंस के लिए अब खुशखबरी सामने आयी है। पंचायत के लिए इंतजार करने वालों का अब इंतजार खत्‍म होने वाला है। प्राइम पर उनकी फेवरेट कैरेक्‍टर्स एक बार फिर अपनी पंचायत लगाने को तैयार हैं। जल्‍द ही ‘पंचायत 3’ प्राइम पर स्‍ट्रीम होने वाली है।

Also read: OTT पर इन 8 अभिनेत्रियों ने तोड़ी बोल्डनेस की हदें: OTT Bold Actress

सचिव जी, प्रधान पति, विकास, मंजू देवी क्‍या इस बार रिंकी की शादी की पंचायत लेकर आएंगे या फिर सचिव जी का पंचायत ऑफिस से बोरिया बिस्‍तर बंधेगा। ऐसे ही कुछ सवालों की उत्‍सुकता की वजह से दर्शकों को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है। फुलैरा में होने वाले छोटे मोटे गुदगुदाने वाले कारनामों ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है कि ये सीरीज हिंदी में बेस्‍ट सीरीज में से एक मानी जानी लगी है। अभी तक फैंस को इसके अगले सीजन की कोई भी झलक देखने को नहीं मिली है। हालांकि अब फैंस के लिए खुश होने का मौका है। क्‍योंकि भले ही आप सीरीज की झलक अब तक न देख पाऐ हों पर हम आज आपको इसकी रिलीज डेट बता देंते हैं। सीरीज 28 मई को अमेजन प्राइम पर स्‍ट्रीम होगी।

पंचायत की मंजू देवी के घर से लौकी की कहानी ऐसी चली की वो इस किरदार को निभाने वाली नीना गुप्‍ता के किचन तक पहुंच गई है। नीना गुप्‍ता को असल जिंदगी में लौकी कितनी पसंद है ये तो हम नहीं बता सकते लेकिन वे लौकी की अलग अलग रेसिपी अपने इंस्‍टा अकाउंट पर शेअर करती ही रहती हैं। हाल ही उन्‍होंने ‘लौकी जबर’ की रेसिपी अपने अकाउंट पर शेअर की है। एक बार पहले भी वे लौकी का भर्ता बनाने की रेसिपी शेअर कर चुकी हैं। अब ये उनका लौकी के प्रति प्‍यार है या पंचायत सीरीज का उनकी जिंदगी पर असर इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन सीरीज की रिलीज डेट के पहले लौकी हटाओ अभियान के साथ नीना ने प्रमोशन के लिए लौकी की डिश बना कर फैंस को लौकी से जुडने का मौका दिया है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...