Panchayat Season 4 Release: ‘पंचायत’ अमेज़न प्राइम वीडियो और टीवीएफ की सबसे हिट वेब सीरीज में से एक है, जिसे अब तक तीन सफल सीज़न मिल चुके हैं। हर सीज़न को दर्शकों का जबरदस्त प्यार और सराहना मिली है। अब फैंस बेसब्री से ‘पंचायत सीज़न 4’ का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने एक दिलचस्प मोड़ पेश किया है। उनका कहना है कि अगर दर्शक चाहें, तो शो का अगला सीज़न तय समय से पहले रिलीज किया जा सकता है। तो आखिर क्या है ये नया मोड़?

दरअसल, ‘पंचायत’ सीज़न 4 की कहानी इस बार फुलेरा गांव के चुनावी रंग में रंगी होगी। इसी थीम को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज को लेकर एक दिलचस्प ट्विस्ट पेश किया है। अगर दर्शक चाहते हैं कि नया सीज़न 2 जुलाई से पहले आ जाए, तो उन्हें एक खास वेबसाइट पर जाकर वोटिंग करनी होगी। इस सरप्राइज एलान का खुलासा खुद प्राइम वीडियो ने एक प्रमोशनल वीडियो के ज़रिए किया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “ नया सीज़न हम ले आएंगे, वोट आप ले आना, अभी वोट करें, बायो में लिंक है, प्राइम वीडियो पर पंचायत, नया सीजन जल्द ही आ रहा है। फैंस पंचायत वोटिंग डॉट कॉम पर अपनी फेवरेट रिलीज़ डेट के लिए वोट कर सकते हैं।”

वीडियो की शुरुआत होती है मंजू देवी यानी कि नीना गुप्ता से, जो गांव वालों से वादा करती हैं कि अगर उन्हें वोट मिला तो चार-लेन रोड बनेगी और साइकिल में एयरबैग भी मिलेगा! वहीं दूसरी ओर क्रांति देवी यानी कि सुनीता राजवर मैदान में उतरती हैं और उनका वादा और भी बड़ा है – वो तो ऐसा रनवे बनाने की बात कर रही हैं, जहां से ऑटो तक उड़ जाए! क्योंकि अब सड़कें पुरानी बात हो गई हैं। दोनों पार्टियों के प्रचार सॉन्ग में मजेदार तानों-बानों, बड़े वादों और खूब सारा ड्रामा है। लेकिन जब लगता है कि इससे ज़्यादा कुछ नहीं हो सकता, तब सचिव जी अचानक बीच में आकर सब कुछ रोक देते हैं और सीधा सवाल पूछते हैं, “पंचायत के फैंस के लिए क्या कर सकते हो?”

फिर सचिव जी की बात सुनते ही मंजू देवी और क्रांति देवी दोनों ही बड़ी घोषणा करती हैं। अगर उनकी पार्टी जीतती है, तो वे पंचायत सीज़न 4 को तय तारीख 2 जुलाई से पहले रिलीज करवाएंगी। इसी दौरान सचिव जी दर्शकों से अपील करते हैं कि वे अपनी पसंदीदा नेता को वोट दें, ताकि शो जल्दी आ सके। इसके लिए दर्शकों को http://www.panchayatvoting.com/ पर जाकर वोटिंग करनी होगी।

चंदन कुमार द्वारा लिखित और दीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनी ‘पंचायत’ एक बार फिर अपनी शानदार स्टारकास्ट के साथ लौट रही है। सीज़न 4 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका जैसे लोकप्रिय कलाकार नजर आएंगे। इस बार कहानी में जबरदस्त राजनीतिक ड्रामा के साथ भरपूर हास्य का तड़का भी देखने को मिलेगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...