Air Conditioner Overheating
Air Conditioner Overheating

Air Conditioner List: भारत में सबसे ज्यादा 1.5 टन के एसी की सैल्स होती है। क्योंकि कि ये छोटे से बड़े रूम और कैफे, ऑफिस के लिए ठीक रहते है। गर्मी ने छुड़वा दिए पसीने तो 1.5 टन का कोई भी Split AC अपने घर, कैफे या ऑफिस आदि के लिए जरूर लें। ये सभी एसी का बजट कम है, जो बिजली का भी कम खर्च करते हैं। साथ ही इन ए सी का डिजाइन, मोटर और नए नए फीचर्स के साथ मिल रहे हैं। इन एसी से फास्ट कूलिंग मिलती है, जो आपके रूम को थोड़े से समय में ठंडा कर देती है।

वही इन एसी के चलने से आपके कमरे में वायरस से फ्री और फ्रेश हवा मिलती है। वही इन स्प्लिट एसी को मॉर्डन स्टाइल में डिज़ाइन किया गया है, जिनसे आपके घर को भी एक अच्छा लुक मिलता है।

Also read: दिनभर अगर बैठे रहते हैं AC में तो संभल जाएं, हो सकती हैं ये हेल्थ प्रॉब्लम्स: Side Effects of AC

बेस्ट कूलिंग एंड बजट फ्रेंडली

क्या आप अपने छोटे या बड़े कमरे, ऑफिस, होटल या कैफे के लिए बेस्ट एसी की तलाश में हैं तो यहां मिलने वाली AC की जानकारी आपके लिए बेहतर साबित हो सकती हैं। इनमें आपको मल्टीपल कूलिंग मोड मिलता है, जिसकी मदद से आप इसकी कूलिंग को कम या ज्यादा कर सकते हैं। वही इनमें आपको इनबिल्ट सेंसर भी मिलता है, जिसकी वजह से ये आपके कमरे के टेम्परेचर को डिटेक्ट कर लेता है और फैन की स्पीड को चेंज कर देता है।

एल जी 1.5 टन इनवर्टर स्पलिट एसी

Air Conditioner List
LG AC

आपको ये बेहतरीन एयर कंडीशनर 1.5 टन की क्षमता के साथ मिल रहा है। वही इस एसी को आप अपने घर से लेकर ऑफिस और कैफे तक आराम से उपयोग कर सकते हैं। यह सुपर कन्वर्टिबल कूलिंग और एंटी-वायरस प्रोटेक्शन के साथ मिल मिल रहा है। यह एसी HD फ़िल्टर के साथ आने वाला में भी बेस्ट है, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से ले सकते हैं। एल जी 1.5 टन इनवर्टर स्प्लिट एसी का प्राइज 37,990 है।

लॉयड 1.5 टन इनवर्टर स्प्लिट एसी

इस एसी को आप इन्वर्टर के साथ भी चला सकते हैं। इनवर्टर से चलने वाले इस स्प्लिट AC में आप कनवर्टिबल कूलिंग और एंटी-वायरल और फ़िल्टर जैसी सुविधा मिल रही है। यह एसी 2023 का नया मॉडल है, जिसमें आपको कई अलग फीचर मिलते है। यह लॉन्ग लास्टिक चलने वाला एसी है, जो कई साल तक अपनी ठंडी हवा देता है। साथ ही ये 1.5 टन AC का रेट भी कम है। लॉयड 1.5 टन इनवर्टर स्प्लिट एसी का रेट 32,799 है।

वर्लपूल 1.5 टन इनवर्टर स्प्लिट एसी

यह एक फ्लेक्सी कूल इन्वर्टर स्प्लिट एसी है। वही ये एयर कंडीशनर कनवर्टिबल 4.1 के कूलिंग मोड और एचडी फ़िल्टर के साथ लॉन्च हुआ है। इस स्टाइलिश एसी में सभी स्मार्ट फीचर है, जिसकी वजह से ये काफी एडवांस है। वही इस एसी की ज्यादा केयर करने की जरूरत होती है। साथ ही यह HD फ़िल्टर के साथ आने वाला AC प्राइस में भी कम है, जिसे आप आपने हिसाब से चुन सकते हैं। वर्लपूल 1.5 टन इनवर्टर स्प्लिट एसी का प्राइज 32790 है।

Whirlpool
Whirlpool AC

पैनासोनिक 1.5 टन इनवर्टर स्प्लिट एसी

यह वाई-फाई और इन्वर्टर से चलाया जा सकता है। यह एक स्मार्ट एसी ही। ये स्प्लिट एसी एआई मोड के साथ 7.1 कन्वर्टिबल और 4 वे स्विंग के साथ मिल रहा है। वही ये बिजली का खर्च कम करता है, जिसकी वजह से आप इस एसी की ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं। साथ ही ये प्यूरिफिकेशन फिल्टर वाला 1.5 टन एसी प्राइस में भी कम है, जिसे आप अपने बजट के अनुसार ले सकते हैं। पैनासोनिक 1.5 टन इनवर्टर स्प्लिट एसी का प्राइस 44990 है।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...