Summary: सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि पर बहन श्वेता का इमोशनल ट्रिब्यूट, फैंस से की खास अपील
सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक इमोशनल वीडियो शेयर कर भाई की मासूमियत, सीखने की ललक और प्रेम को याद किया। उन्होंने फैंस से सुशांत की विरासत को सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ाने की अपील की।
Sushant 5th Death Anniversary: आज यानी 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि है। सुशांत की मृत्यु 2020 में अचानक और दुखद हुई थी, जिसने पूरे देश में उनेक फैंस और सेलेब्स पर गहरा असर डाला। उनकी मौत का ऑफिशियल कारण अब तक अटकलों और कानूनी कार्यवाही में उलझा हुआ है। लेकिन उनकी यादों को उनका परिवार, खासकर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति जिंदा रखे हुए हैं। आज भी श्वेता सिंह कीर्ति ने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है।
श्वेता सिंह कीर्ति का वीडियो
आज यानी 14 जून 2025 को सुहान्त सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें अपने भाई की बहुत याद आती है। इस इमोशनल क्लिप में उन्होंने सुशांत के बारे में बात की, जीवन के प्रति उनके अटूट प्रेम, सीखने की ललक और उनकी शुद्ध, बच्चों जैसी मासूमियत के बारे में शेयर किया। अपने इस वीडीओ क्लिप के जरिए उन्होंने फैंस को याद दिलाया कि इन मूल्यों को अपनाने वालों में सुशांत का सार है।
श्वेता सिंह कीर्ति ने क्या कहा वीडियो में?
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा और लिखा, “आज भाई की 5वीं पुण्यतिथि है। 14 जून 2020 को उनके निधन के बाद बहुत कुछ होता चला गया। अब सीबीआई ने अदालत को एक रिपोर्ट सौंप दी है, और हम इसे पाने की कोशिश में हैं। लेकिन मैं आज जो कहना चाहती हूं वह यह है कि चाहे कुछ भी हो जाए, हिम्मत नहीं हारना चाहिए और भगवान या अच्छाई में विश्वास नहीं खोना चाहिए”।
श्वेता ने आगे कहा, “भाई कहीं नहीं गए हैं, मेरा विश्वास कीजिए… वे आप में, मुझमें, हम सब में हैं। हर बार जब हम पूरे दिल से प्यार करते हैं, हर बार जब हम जीवन के प्रति बच्चों जैसी मासूमियत रखते हैं, हर बार जब हम और अधिक सीखने के इच्छुक होते हैं, तो हम उन्हें जीवित कर रहे होते हैं। भाई के नाम का इस्तेमाल कभी भी किसी निगेटिव इमोशन को फैलाने के लिए नहीं कीजिए… उन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। वे इसके लिए कभी खड़े नहीं हुए हैं। यह सोचिए कि उन्होंने कितने लोगों के दिल और दिमाग को प्रभावित किया है… उनकी उसी विरासत को जारी रखिए… आप वह जलती हुई मोमबत्ती बनिए जो उनकी विरासत को जारी रखने के लिए अन्य मोमबत्तियों को जलाती है। किसी भी महान व्यक्ति की विरासत हमेशा उसके जाने के बाद बढ़ती है… आप जानते हैं ऐसा क्यों है? क्योंकि उनकी पर्सनालिटी का अट्रैक्शन ही कुछ ऐसा होता है और आने वाली पीढ़ियों के दिमाग को प्रभावित करता है…।”
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कानूनी अपडेट

श्वेता ने अपने भाई की मौत के आसपास के कानूनी घटनाक्रमों पर भी अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपी है और वे लोग इसे पाने की कोशिश में है। लंबे इंतजार के बावजूद उन्होंने सभी से विश्वास और अच्छाई को बनाए रखने का आग्रह किया। वीडियो के साथ श्वेता ने सुशांत की कई पुरानी फ़ोटोज़ भी शेयर कीं। ऐसी ही एक फोटो में सुशांत अपने पापा के साथ हैं और दूसरी फोटो में वह उनके साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं।
