Overview: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर आई CBI की रिपोर्ट से परिवार में मचा आक्रोश
CBI की रिपोर्ट सामने आने के बाद एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला चर्चा में है। परिवार और वकील का आरोप है कि जांच अधूरी है और कई महत्वपूर्ण पहलू रिपोर्ट से गायब हैं। सोशल मीडिया पर भी न्याय की मांग फिर से तेज हो गई है।
CBI Closure Report On Sushant Singh Rajput’s death : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में CBI ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक की, जिसके बाद सुशांत का परिवार और उनके वकील ने नाराजगी जाहिर की है। परिवार का कहना है कि रिपोर्ट में कई ऐसे जरूरी पहलू हैं जिन्हें नज़रअंदाज किया गया है। वकील विकास सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह रिपोर्ट अधूरी है और इसमें कई सवालों के जवाब अब भी बाकी हैं।
परिवार का आरोप— जांच अधूरी और एकतरफा
सुशांत के परिवार का कहना है कि CBI ने केस के कई अहम पहलुओं को गंभीरता से नहीं देखा। परिजनों का मानना है कि जांच के दौरान कई सवाल अनुत्तरित रह गए, जैसे— सुशांत की मानसिक स्थिति, उनकी वित्तीय लेनदेन, और कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधियां। परिवार का आरोप है कि एजेंसी ने सिर्फ औपचारिकता निभाई, जबकि सच्चाई तक पहुंचने का असली प्रयास नहीं किया।
वकील विकास सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि CBI ने कई अहम बिंदुओं को नजरअंदाज किया है। उन्होंने कहा— “हमने कई सबूत और गवाह पेश किए थे, लेकिन रिपोर्ट में उनका जिक्र तक नहीं है। यह न्याय की भावना के साथ खिलवाड़ है।” सिंह ने यह भी कहा कि वे अब आगे की कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।
रिया को क्लीन चिट पर उठे सवाल, जनता में असंतोष
CBI की रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती को निर्दोष बताए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #JusticeForSushant फिर से ट्रेंड करने लगा है। फैंस का कहना है कि यह “सिर्फ एक फाइल बंद करने की कोशिश” है, न कि सच्चाई की तलाश। कई यूज़र्स ने लिखा कि “रिया को क्लीन चिट देना मामले को खत्म करने की साजिश” है।
परिवार का दावा— कुछ सबूतों को जानबूझकर किया गया नजरअंदाज
सुशांत के पिता और बहनों ने आरोप लगाया कि CBI ने कई डिजिटल और फॉरेंसिक सबूतों को रिपोर्ट में शामिल ही नहीं किया। परिवार का कहना है कि सुशांत की कॉल डिटेल्स, बैंक ट्रांजेक्शन और घर के स्टाफ से जुड़े बयान रिपोर्ट में अधूरे हैं। उन्हें शक है कि “किसी स्तर पर केस को कमजोर करने की कोशिश की गई है।”
CBI का पक्ष— ‘जांच पूरी तरह वैज्ञानिक और निष्पक्ष’
CBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जांच पूरी तरह पारदर्शी और वैज्ञानिक ढंग से की गई। एजेंसी का कहना है कि सभी संभावित एंगल्स की पड़ताल की गई और सबूतों के अभाव में किसी भी व्यक्ति पर आपराधिक आरोप साबित नहीं हुए। CBI ने दावा किया कि रिपोर्ट में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर नहीं, बल्कि साक्ष्यों के आधार पर लिखा गया है।
न्याय की उम्मीद अभी बाकी, परिवार बोले— ‘लड़ाई जारी रहेगी’
सुशांत के परिवार ने साफ किया है कि वे इस क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करेंगे। उनका कहना है कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आती, वे अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा— “हम अपने भाई के लिए आखिरी सांस तक न्याय मांगते रहेंगे।” इस बयान के बाद एक बार फिर पूरा देश इस केस पर नजरें गड़ाए हुए है।
