sunny deol announces next film ikka
sunny deol announces next film ikka

Overview: सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार

सनी देओल ने अपनी नई फिल्म ‘इक्का’ का एलान कर फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है। फिल्म का पहला मोशन पोस्टर एक्शन, एटीट्यूड और इमोशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करता है। ‘गदर 2’ के बाद अब दर्शकों को सनी की एक और दमदार वापसी का इंतजार है।

Sunny Deol Next Film ‘Ikka’: बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल एक बार फिर अपने फैंस के लिए धमाकेदार तोहफा लेकर लौट आए हैं। ‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी ने अपनी नई फिल्म ‘इक्का’ (IKKA) का एलान कर दिया है। फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इसमें सनी देओल का इंटेंस लुक, दमदार डायलॉग और एक्शन से भरपूर एनर्जी ने फैंस को एक बार फिर 90 के दशक वाला देओल अंदाज़ याद दिला दिया है।

सनी देओल ने फैंस को दी सरप्राइज़

सनी देओल ने सोशल मीडिया पर अपनी अगली फिल्म ‘इक्का’ की घोषणा करते हुए मोशन पोस्टर शेयर किया। उन्होंने लिखा, “अब वक्त आ गया है, फिर से गूंजेगी आवाज़ – ‘हाथ तोड़ दूंगा!’” पोस्टर में सनी का रफ़-टफ़ लुक और बैकग्राउंड में गूंजता दमदार म्यूज़िक फैंस के बीच जोश भरने वाला है।

‘इक्का’ में होगा एक्शन और इमोशन का तड़का

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘इक्का’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी जिसमें सनी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे जो सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेले लड़ता है। कहानी एक्शन के साथ-साथ भावनाओं का भी गहरा असर छोड़ेगी। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म सनी देओल की अब तक की सबसे शक्तिशाली परफॉर्मेंस में से एक होगी।

पोस्टर में झलका ‘गदर’ वाला गुस्सा और जोश

फिल्म के मोशन पोस्टर में सनी देओल की आंखों में वही पुराना जोश दिख रहा है जिसने उन्हें “देशभक्ति और एक्शन” फिल्मों का प्रतीक बना दिया। पोस्टर में एक संवाद सुनाई देता है— “सिस्टम अगर खामोश रहेगा, तो ‘इक्का’ बोलेगा!” इस लाइन ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है, और फैंस इसे ‘गदर’ वाले सनी की वापसी कह रहे हैं।

निर्देशक सौरभ वर्मा के साथ पहली बार काम करेंगे

‘इक्का’ का निर्देशन कर रहे हैं सौरभ वर्मा, जिन्होंने पहले कई थ्रिलर फिल्मों पर काम किया है। यह पहली बार होगा जब सनी देओल और सौरभ एक साथ किसी प्रोजेक्ट में दिखेंगे। फिल्म को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है और इसे 2026 की शुरुआत में रिलीज़ करने की योजना है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही उत्तर भारत और विदेश लोकेशंस पर शुरू होगी।

सोशल मीडिया पर #IkkaFirstLook बना ट्रेंड

जैसे ही सनी ने ‘इक्का’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया, कुछ ही घंटों में #IkkaFirstLook और #SunnyDeol ट्रेंड करने लगे। फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जमकर प्यार बरसाया। किसी ने लिखा— “ये है असली हीरो की वापसी!”, तो किसी ने कहा— “सनी पाजी का एक्शन अब फिर बॉक्स ऑफिस तोड़ेगा।”

फैंस की राय

‘इक्का’ का फर्स्ट लुक देखकर दर्शकों के बीच एक बार फिर वही जोश लौट आया है जो ‘गदर 2’ के समय देखने को मिला था। सनी के फैंस मानते हैं कि कोई भी एक्शन स्टार उनके बराबर आज तक नहीं आया। फिल्म के टाइटल से लेकर लुक तक, हर चीज़ में एक ‘रॉ और रियल एनर्जी’ झलक रही है, जिसने दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। फैंस बोले— ‘सनी देओल ही हैं बॉलीवुड के असली माचो मैन’

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...