prabhas upcoming movie fauzi announce after kalki
prabhas upcoming movie fauzi announce after kalki

Overview: साउथ सुपरस्टार प्रभास ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया सबसे बड़ा तोहफा

प्रभास ने अपने जन्मदिन पर फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया है— उनकी नई फिल्म ‘फौजी’ का पहला पोस्टर रिलीज़ हुआ है। पोस्टर में प्रभास का मिलिट्री लुक, एक्शन से भरपूर अंदाज़ और देशभक्ति का जोश सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है।

Prabhas Upcoming Movie Fauzi :साउथ के पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास के जन्मदिन का जश्न इस बार उनके फैंस के लिए डबल खुशी लेकर आया है। जहां एक ओर सोशल मीडिया पर #HappyBirthdayPrabhas ट्रेंड कर रहा है, वहीं दूसरी ओर उनकी नई फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाका मचा रहा है। प्रभास इस बार बिल्कुल नए अवतार में नज़र आने वाले हैं — एक फौजी (आर्मी ऑफिसर) के रूप में, जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देता है।

जन्मदिन पर मिला तोहफा, पोस्टर ने मचाई सनसनी

प्रभास के फैंस उनके जन्मदिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और मेकर्स ने इस मौके को खास बना दिया। फिल्म के पहले पोस्टर में प्रभास को एक रफ़ एंड टफ़ लुक में दिखाया गया है — मिलिट्री यूनिफॉर्म में, आंखों में जज़्बा और चेहरे पर सख्ती। पोस्टर पर लिखा टैगलाइन, “देश के लिए जीऊंगा, देश के लिए मरूंगा” ने लोगों के दिलों में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी है।

एक्शन और इमोशन का तड़का

इस फिल्म में प्रभास सिर्फ एक्शन नहीं बल्कि इमोशनल साइड भी दिखाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहानी एक ऐसे सैनिक की है जो सीमाओं पर आतंकियों से लड़ते हुए अपने परिवार और कर्तव्य के बीच फंसा हुआ है। फैंस का कहना है कि यह किरदार उन्हें “बाहुबली” के बाद सबसे दमदार अवतार में दिखाएगा।

डायरेक्टर और टीम ने बनाया धमाकेदार कॉम्बिनेशन

फिल्म का निर्देशन किया है संदीप रेड्डी वांगा ने, जिन्होंने ‘कैबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इस बार उन्होंने प्रभास के साथ मिलकर एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा तैयार किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग भारत, दुबई और सर्बिया में की गई है। मेकर्स ने कहा है कि यह फिल्म “एक सैनिक की आत्मा और साहस” को बड़े पर्दे पर जिंदा कर देगी।

सोशल मीडिया पर #FauziFirstLook बना ट्रेंड

पोस्टर लॉन्च के कुछ ही मिनटों में #FauziFirstLook और #PrabhasBirthdayBlast ट्रेंड करने लगे। फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर प्रभास के नए लुक की जमकर तारीफ की। किसी ने लिखा— “बॉक्स ऑफिस अब फिर से जलने वाला है”, तो किसी ने कहा— “यह सिर्फ फिल्म नहीं, एक इमोशन है।”

देशभक्ति और एक्शन का शक्तिशाली मिश्रण

फिल्म के पोस्टर और टीज़र से साफ है कि इसमें देशभक्ति के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे। प्रभास का रोल एक ऐसे सैनिक का है जो अपने देश के लिए सब कुछ कुर्बान करने को तैयार है। फिल्म के मेकर्स का दावा है कि “यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि भारत के वीर जवानों को समर्पित सिनेमैटिक ट्रिब्यूट” है।

रिलीज़ डेट और फैंस की उम्मीदें आसमान पर

हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं हुई है, लेकिन खबरों के अनुसार इसे अगले साल की स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ किया जा सकता है। प्रभास के फैंस पहले ही कह चुके हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएगी। हर कोई उत्सुक है यह देखने के लिए कि प्रभास का “फौजी अवतार” एक्शन की दुनिया में क्या नया इतिहास रचता है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...