Twinkle Khanna does not mind Akshay Kumar getting physical with someone else saying the night is over the matter is over
Twinkle Khanna does not mind Akshay Kumar getting physical with someone else saying the night is over the matter is over

Overview: ट्व‍िंकल खन्‍ना को अक्षय कुमार के किसी और से फिजिकल होने का नहीं पड़ता फर्क

ट्विंकल खन्ना और काजोल का चैट शो 'टू मच' अक्सर अपनी बेबाक और बोल्ड बातचीत के लिए सुर्खियों में रहता है। ट्विंकल के एक बयान ने विवाद छेड दिया।

Twinkle Khanna Bold Statement on Relationship: ट्विंकल खन्ना और काजोल का चैट शो ‘टू मच’ अक्सर अपनी बेबाक और बोल्ड बातचीत के लिए सुर्खियों में रहता है। हाल ही में शो के एपिसोड में जब करण जौहर और जान्हवी कपूर मेहमान बनकर आए, तो शादी और रिश्ते में बेवफाई जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बड़ी ही दिलचस्प और बेबाक चर्चा हुई। इस दौरान अनुभवी सेलेब्रिटीज ने यंग जान्हवी कपूर से अलग राय रखते हुए फिजिकल इन्फिडेलिटी को नजरअंदाज करने योग्य बताया, जबकि जान्हवी ने इसे रिश्ते को तोड़ने वाला माना।

शादी की नींव को लेकर हुई बहस

शो के ‘दिस ऑर दैट’ सेगमेंट में मेहमानों से रिश्तों की प्राथमिकताओं पर सवाल पूछे गए। सबसे पहले यह मुद्दा उठाया गया कि शादी की सफलता के लिए प्यार ज्यादा जरूरी है या कम्पैटिबिलिटी। ट्विंकल खन्ना और जान्हवी कपूर ने दिल को तरजीह देते हुए प्यार को जरूरी बताया।

काजोल ने कम्पैटिबिलिटी को चुना

वहीं, काजोल और करण जौहर, जो शादी और रिश्ते की जटिलताओं को करीब से समझते हैं उन्होंने कम्पैटिबिलिटी को चुना। काजोल ने तर्क दिया कि कम्पैटिबिलिटी के बिना प्यार लंबे समय तक टिक नहीं सकता। उन्होंने साफ कहा, “अगर आप दोनों के बीच कम्पैटिबिलिटी नहीं है, तो शादी के बाद प्यार सबसे पहले खत्म हो जाता है।” करण जौहर ने भी काजोल की बात से सहमति जताई और कहा कि एक रिश्ते को बनाए रखने के लिए अंत में प्यार के अलावा अन्य व्यावहारिक पहलू ही महत्वपूर्ण हो जाते हैं।

फिजिकल इन्फिडेलिटी को लेकर कही ये बात

अगला और सबसे विवादास्पद सवाल यह था कि क्या इमोशनल इन्फिडेलिटी ज्यादा गलत है या फिजिकल इन्फिडेलिटी? इस पर तीन स्टार्स करण, ट्विंकल और काजोल ने एक राय रखी कि इमोशनल इन्फिडेलिटी ज्यादा बुरी होती है। करण जौहर ने तो यहां तक कहा, “फिजिकल इन्फिडेलिटी रिश्ते को तोड़ नहीं सकती।” लेकिन जान्हवी कपूर इस मत से पूरी तरह असहमत थीं। वह अकेली थीं, जिन्होंने जोर देकर कहा कि फिजिकल इन्फिडेलिटी उनके लिए रिश्ते को खत्म करने वाली बात है। जान्हवी ने करण की बात काटते हुए कहा, “नहीं, फिजिकल इन्फिडेलिटी से रिश्ता टूट चुका है।”

ट्विंकल खन्ना ने फिजिकल इन्फिडेलिटी पर कही ऐसी बात

इस बहस को ट्विंकल खन्ना ने अपने मजाकिया अंदाज में खत्म किया। उन्होंने जान्हवी की कम उम्र की ओर इशारा करते हुए कहा, “हम 50 के दशक में हैं, वह 20 के दशक में है और वह जल्द ही इस दायरे में आ जाएगी।” लास्ट में अपनी राय देते हुए ट्विंकल ने कहा, “रात गई बात गई।” उनका यह बयान इस बात पर इशारा था कि उम्र के साथ रिश्ते के मायने कैसे बदल जाते हैं।

करण जौहर का सच या झूठ वाला खुलासा

शो के एक और मजेदार सेगमेंट ‘सच या झूठ’ के दौरान, जान्हवी ने करण को अपने बारे में एक शर्मनाक सच और एक झूठ बताने की चुनौती दी, जिस पर बाकी मेहमानों को अनुमान लगाना था। करण ने मुस्कुराते हुए दो चोंकाने वाले बयान दिए। उन्होंने कहा,”मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी, और मैं आपके परिवार के किसी सदस्य के साथ संबंध बना चुका हूं।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...