Twinkle Khanna Says 'Older People Are Better' At Hiding Affairs
Twinkle Khanna Says 'Older People Are Better' At Hiding Affairs

Summary: आज के बच्चे जल्दी पार्टनर बदलते हैं, और ये बुरा नहीं”, रिश्तों पर ट्विंकल खन्ना की बेबाक राय

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपने शो ‘टू मच’ (Two Much) में रिश्तों और वफादारी पर अपने विचार रखे, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि “बड़े लोग अपने अफेयर छिपाने में बेहतर होते हैं क्योंकि उन्हें सालों का अनुभव होता है।”

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना अक्सर अपने बेबाक विचारों के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उनके शो ‘टू मच’ का एक एपिसोड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने रिश्तों, वफायदारी और बदलते समय की सोच पर कुछ ऐसे विचार रखे कि इंटरनेट पर चर्चा छिड़ गई। इस एपिसोड में फराह खान और अनन्या पांडे गेस्ट थीं, जिसमें ट्विंकल ने कहा कि बड़े उम्र वाले अफेयर्स छिपाने में माहिर होते हैं क्योंकि उनके पास खूब अनुभव होता है। 

प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाले शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के लेटेस्ट एपिसोड में ट्विंकल खन्ना, काजोल, फराह खान और अनन्या पांडे ने एक दिलचस्प सवाल पर बहस की। और यह सवाल था “क्या उम्रदराज लोग अपने अफेयर ज्यादा अच्छे से छिपा पाते हैं?” ट्विंकल, फराह और अनन्या का मानना था कि उम्र के साथ अनुभव बढ़ता है, और इसी वजह से बड़े लोग अपने निजी राज संभालने में ज्यादा माहिर होते हैं। ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में कहा, “बुज़ुर्ग लोग तो इसमें एक्सपर्ट हैं, सालों की प्रैक्टिस है!”
काजोल ने इसका विरोध किया और कहा कि आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया और डिजिटल युग में ज्यादा समझदार है, वे अपनी जिंदगी के कई पहलू बहुत अच्छे से छिपा लेते हैं। 

इसी एपिसोड में दूसरा सवाल था, “क्या आज के बच्चे अपने पार्टनर को कपड़ों की तरह जल्दी बदल लेते हैं?” इस पर ट्विंकल का जवाब था, “हां, और यह अच्छी बात है!” उनका कहना था कि अब रिश्तों में लोग समाज के डर से नहीं जीते। पहले के जमाने में “लोग क्या कहेंगे” का डर रिश्तों को जरूरत से ज्यादा लंबा खींच देता था।
आज की पीढ़ी अगर किसी रिश्ते में खुश नहीं है, तो वे बिना किसी अपराधबोध के आगे बढ़ जाती है। 

दूसरी ओर, अनन्या पांडे ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहले लोग पार्टनर नहीं बदलते थे, बस तब बातें छिपी रह जाती थीं। अब सब कुछ सोशल मीडिया पर नजर आता है।

इससे पहले भी ट्विंकल खन्ना, काजोल और करण जौहर एक और एपिसोड में “चीटिंग” पर खुलकर बात कर चुके हैं। ट्विंकल का कहना था कि फिजिकल चीटिंग किसी रिश्ते को तोड़ने की वजह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा था, “रात गई, बात गई।” ट्विंकल खन्ना का मानना था कि इमोशनल चीटिंग ज्यादा खतरनाक होती है, क्योंकि वह दिल को तोड़ देती है।

जान्हवी कपूर इस राय से पूरी तरह असहमत दिखीं। उन्होंने कहा कि धोखा चाहे किसी भी रूप में हो, वह रिश्ते की नींव हिला देता है। इस मजेदार लेकिन गंभीर चर्चा में ट्विंकल ने मुस्कुराते हुए कहा, “वह जवान है, वक्त के साथ सब समझ आ जाएगा।”

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...