Overview: ये 4 हीरोइनें करेंगी कपिल शर्मा से रोमांस
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' 12 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इस बार कपिल की दुल्हनें तीन नहीं, बल्कि चार होंगी। इन चार हीरोइनों में हीरा वारिना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान शामिल हैं, जो दोगुना कन्फ्यूजन और चौगुना मनोरंजन देंगी।
‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ Release Date – कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी मच-अवेटेड फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2′ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है।
रिलीज डेट
यह पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कपिल शर्मा ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “दोगुने असमंजस और चार गुने मज़े के लिए तैयार हो जाइए! #KisKiskoPyaarKaroon2, हंसी का धमाल सिर्फ़ सिनेमाघरों में 12 दिसंबर 2025 से शुरू होगा।”
पोस्टर की झलक
मोशन पोस्टर में कपिल शर्मा दूल्हे के लिबास में चार दुल्हनों की डोली पर सवार होकर एंट्री करते दिख रहे हैं, जो पहली फिल्म से भी ज्यादा कंफ्यूजन और कॉमेडी का संकेत देता है। पोस्टर पर ‘डोली उठी, दुर्घटना घटी’ टैगलाइन लिखी है।

कपिल शर्मा की चार दुल्हनें (हीरोइनें)
इस बार कपिल शर्मा की फिल्म में तीन नहीं बल्कि चार हीरोइनें उनकी दुल्हन बनेंगी, जो उनके जीवन में चौगुना कंफ्यूजन पैदा करेंगी। इन चार अभिनेत्रियों के नाम हैंl हीरा वारिना ये वही एक्ट्रेस हैं जो पहले वारिना हुसैन के नाम से जानी जाती थीं। त्रिधा चौधरी उन्हें वेब सीरीज ‘आश्रम’ और कुछ तेलुगु फिल्मों से पहचान मिली है। पारुल गुलाटी वह कई टीवी शोज, पंजाबी फिल्मों और ‘शार्क टैंक इंडिया’ में अपने हेयर एक्सटेंशन ब्रांड Nish Hair के लिए जानी जाती हैं। आयशा खान यह अभिनेत्री ‘बिग बॉस 17’ में शामिल होने के बाद काफी लोकप्रिय हुई हैं।
अन्य मुख्य कलाकार और टीम
फिल्म में उनके साथ मनजोत सिंह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। पहली फिल्म (जो कपिल शर्मा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी) का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था। ‘किस किसको प्यार करूं 2′ का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जिन्होंने पहली फिल्म की कहानी भी लिखी थी। फिल्म का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन, और अब्बास-मस्तान द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है।
