Kapil Sharma made a comeback in Dubai
Kapil Sharma made a comeback in Dubai

Summary: किस किसको प्यार करूं 2' में दिखेगा नया अवतार, दुबई से कपिल शर्मा ने शेयर की तस्वीरें

कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग की घटना के बाद कपिल शर्मा पहली बार दुबई में 'किस किसको प्यार करूं 2' के प्रमोशन में नजर आए। उन्होंने शूट की बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका स्टाइलिश लुक और फिटनेस फैंस को खूब पसंद आ रही है।

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Promotion: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अक्सर सुर्खियों रहते हैं। हाल ही में कपिल शर्मा के कनाडा में ओपन हुए कैफे में फायरिंग की घटना सामने आई, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। इस बीच कपिल शर्मा कैफे में फायरिंग की घटना के बाद वह पहली बार फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का प्रमोशन दुबई में नजर आए। अब उनकी अपकमिंग फिल्म के दुबई शूट से कुछ शानदार तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर फैंस झूम उठे हैं।

दरअसल, कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ये तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट और चमचमाते ब्लेजर में नजर आए। दुबई की रात की खूबसूरत पृष्ठभूमि में कपिल का यह लुक फैंस को दीवाना बना रहा है। कपिल शर्मा ने किस किस को प्यार करूं 2 से बीटीएस तस्वीरें जारी कीं। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, ‘रेडी टू डांस #kiskiskopyaarkaroon2’ जिससे साफ है कि फिल्म में एक धमाकेदार डांस नंबर भी होगा। कपिल का नया लुक और उनकी कॉमेडी का जादू एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। फैंस बेसब्री से रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं, जो अभी तक अनाउंस नहीं हुई है। कपिल की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस उनकी फिटनेस और स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक फैन ने कमेंट किया, “पाजी छा गए!” तो दूसरे ने लिखा, “कपिल भाई, आप दिन-ब-दिन और हैंडसम होते जा रहे हैं!” कपिल की फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ने भी सबका ध्यान खींचा है, क्योंकि वह पहले से काफी फिट और स्लिम नजर आ रहे हैं।

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Promotion
Cafe Firing Case

बता दें, 9 जुलाई, 2025 को कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्तरां, कप्स कैफे पर खालिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था। कपिल शर्मा के कनाडा में ओपन हुए कैफे में फायरिंग हुई है, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। हमले में कैफे की शीशे की दीवार पर 12 गोलियां चलाई गईं। बाद में प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने हमले की जिम्मेदारी ली। इस बाद कपिल शर्मा के मुंबई स्थित फ्लैट का मुआयना करने मुंबई पुलिस की लोकल यूनिट पहुंची है। ओशिवारा पुलिस स्टेशन की टीम कपिल शर्मा की अंधेरी लोखंडवाला बिल्डिंग एंक्लेव पहुंची और इलाके का मुआयना किया।

साल 2015 में किस किस को प्यार करूं की पहली किस्त रिलीज हुई थी। इसमें कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में कपिल ने अपने मजेदार अंदाज से दर्शकों को हंसाया था।अब्बास-मस्तान की ओर से निर्देशित, यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जीवन जटिल हो जाता है, क्योंकि वह अपनी तीन पत्नियों को संभालने के लिए संघर्ष करता है। कपिल के अलावा, फिल्म में अरबाज खान, साई लोकुर, मंजरी फडनीस, एली अवराम, सिमरन कौर मुंडी और वरुण शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अपकमिंग सीक्वल का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं और इसका निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान की ओर से वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...