Overview:जब शोहरत बन जाए खतरा
जहां एक ओर पंजाबी संगीत दुनियाभर में अपनी धुनों से लोगों को झुमा रहा है, वहीं उसके पीछे कलाकारों की ज़िंदगी संकट में है। कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग और उससे पहले मिली धमकियाँ इस बात की चेतावनी हैं कि शोहरत के साथ अब सुरक्षा भी उतनी ही ज़रूरी हो गई है।
Punjabi Stars Who Have Received Death Threats : कनाडा में पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सितारों के खिलाफ हाल ही में जो घटनाएं सामने आई हैं, उन्होंने फैंस और कलाकारों दोनों को ही चिंता में डाल दिया है। कपिल शर्मा के कैफ़े पर हुई फायरिंग से पहले कई लोकप्रिय पंजाबी कलाकारों को जान से मारने की धमकियाँ मिल चुकी थीं। यह घटनाएं न सिर्फ डरावनी हैं, बल्कि इसके पीछे के संगठित अपराध की ओर भी इशारा करती हैं।
कपिल शर्मा के रेस्तरां पर फायरिंग
कुछ दिनों पहले कनाडा के एक शहर में स्थित कपिल शर्मा के रेस्तरां पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। इस वारदात के बाद जांच में यह बात सामने आई कि इसे अंजाम देने के पीछे एक गैंग का हाथ था, जिसने पहले भी पंजाबी कलाकारों को धमकियाँ दी थीं।
धमकियाँ पहले से थीं तय
इस फायरिंग से पहले ही एपी ढिल्लों, यो यो हनी सिंह और सिद्धू मूसेवाला जैसे कलाकारों को लगातार धमकियाँ मिल रही थीं। इन धमकियों की भाषा साफ बताती थी कि यह किसी साधारण व्यक्ति की हरकत नहीं, बल्कि किसी संगठित गिरोह का काम है।
धमकी भरे मैसेज और ईमेल
प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सेलेब्स को सोशल मीडिया, ईमेल और कभी-कभी डायरेक्ट मैसेजेस के जरिए धमकियाँ दी गईं। कुछ मामलों में तो फिरौती की माँग भी की गई, जिसका कलाकारों ने विरोध करते हुए पुलिस को सूचित किया।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक की सुई
जांच एजेंसियाँ इस मामले को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जोड़कर देख रही हैं। यह वही गैंग है जिस पर पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप भी लग चुका है। माना जा रहा है कि गैंग कनाडा और भारत दोनों जगह सक्रिय है।
कनाडा में पंजाबी सितारों की बढ़ती लोकप्रियता और खतरे
पंजाबी कलाकारों की लोकप्रियता कनाडा में तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ ही उनका टारगेट बनना भी चिंता का विषय है। ऐसे कलाकार जिनका म्यूजिक दुनियाभर में पसंद किया जाता है, अब अपनी जान की सलामती के लिए डरे हुए हैं।
कनाडा पुलिस और भारतीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई
इन घटनाओं के बाद कनाडा की पुलिस और भारतीय एजेंसियों ने मिलकर जाँच शुरू कर दी है। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, और सुरक्षा को लेकर नए इंतज़ाम भी किए जा रहे हैं ताकि कलाकारों को पर्याप्त सुरक्षा मिल सके।
सितारों ने की फैंस से शांति और समर्थन की अपील
घटनाओं से आहत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और उन्हें सकारात्मकता और समर्थन दें। उन्होंने भरोसा जताया है कि प्रशासन जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगा।
