Summary: व्हाइट में दमदार वापसी: विक्रांत मैसी फिर दिखेंगे आइकॉनिक अंदाज़ में
विक्रांत मैसी को बड़े पर्दे पर निभाए गए अपने आईकॉनिक किरदारों की वजह से पहचाना जाता है। अब एक बार फिर वो फिल्म व्हाइट में शानदार अंदाज में नजर आएंगे।
Sri Sri Ravishankar Biopic White: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी को जल्दी एक बहुत ही शानदार बायोपिक में काम करते हुए देखा जाने वाला है। यह बायोपिक किसी और कि नहीं बल्कि आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के जीवन पर बनाई जाने वाली है। ‘व्हाइट’ नाम की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी एक्टर को रियल लाइफ कैरेक्टर पर्दे पर उतारते देखा गया है।
सेक्टर 36 और 12वीं फेल जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके विक्रांत अब श्री श्री रविशंकर के जीवन को दर्शकों के सामने रखेंगे। इसमें उन्हें आध्यात्मिक गुरु के किरदार में देखा जाएगा। अब फिल्म की शूटिंग से जुड़ी जरूरी जानकारी सामने आई है।
विक्रांत मैसी शुरू करेंगे शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रांत मैसी जल्दी फिल्म व्हाइट की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसकी 90% शूटिंग कोलंबो में की जाने वाली है और एक्टर जल्द ही इसके लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते से काम शुरू कर दिया जाएगा। यह फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है और इसमें उन टेक्निशियन को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने नार्कोस जैसी शानदार सीरीज पर काम किया है।
कैसी होगी फिल्म
इस फिल्म में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के पूरे जीवन को दिखाया जाने वाला है। वह लोगों को जो शांति, मानवता संघर्ष के समाधान के उपदेश देते हैं उसके बारे में फिल्म में बताया जाएगा। यह पूरी तरह से एक मोटिवेशनल फिल्म होने वाली है जो दर्शकों को पसंद आएगी।
विक्रांत मैसी निभाएंगे किरदार
विक्रांत एक मंझे हुए कलाकार हैं और उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया है। इस फिल्म में वह एक बहुत ही प्रतिष्ठित और सम्मानित व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। यही कारण है कि व्हाइट उनके जीवन की काफी बड़ी और मोड़ लाने वाली फिल्म कही जा रही है। इसके पहले भी वह रियल लाइफ कैरेक्टर निभा चुके हैं, जिन पर दर्शकों ने बहुत प्यार लुटाया।
गुरु से मिलने पहुंची थी टीम
बता दें कि मई में विक्रांत मैसी और फिल्म के राइटर डायरेक्टर को श्री श्री रविशंकर से मुलाकात करते हुए देखा गया था। इसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की थी। इन्हें शेयर करते हुए बताया था कि “6 साल पहले हमने स्टोरी डिस्कवर की थी। जिसे रात दिन जागकर तैयार किया गया था। गुरुदेव की कृपा से हमारे राइटर डायरेक्टर मोंटू बस्सी ने एक नई जर्नी की शुरुआत की है और वह एक बहुत ही शानदार यात्रा व्हाइट ऑडियंस के सामने पेश करने जा रहे हैं।”
“यह सिनेमा थ्रिलर है जो सार्वभौमिक भावनाओं और भारत के शाश्वत ज्ञान को लेकर बुनी गई है। इस विजन को साकार करने के लिए हम एक कदम करीब पहुंच चुके हैं। सभी सहयोगियों और शुभचिंतकों का बहुत-बहुत आभार। इस दौरान मेकर्स ने विक्रांत मैसी का फिल्म में स्वागत करते हुए उन्हें एक खूबसूरत व्यक्ति बताया था।”
एक्टर का वर्क फ्रंट
विक्रांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल तो सबसे ज्यादा चर्चा व्हाइट की हो रही है। दर्शक चाहते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें शूटिंग से जुड़ा कोई ना कोई अपडेट या फिर विक्रांत का लुक देखने को मिले। इसके अलावा उन्हें रामायण और डॉन 3 जैसी फिल्मों में भी देखा जाने वाला है। शनाया कपूर के साथ आई उनकी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां लोगों को पसंद आई है।
