Controversy erupts over CM Yogi biopic Ajay makers angry at censor board
Controversy erupts over CM Yogi biopic Ajay makers angry at censor board

Overview: सीएम योगी की बायोपिक 'अजेय' को लेकर छिड़ा विवाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' के निर्माताओं ने फिल्म को प्रमाण पत्र जारी करने में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा की जा रही कथित देरी को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Controversy Erupts Over CM Yogi Biopic Ajey: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ के निर्माताओं ने फिल्म को प्रमाण पत्र जारी करने में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा की जा रही कथित देरी को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सम्राट सिनेमैटिक्स इस फिल्म का निर्माण कर रही है। सम्राट सिनेमैटिक्स ने मंगलवार को अदालत में एक याचिका दायर की, जिसके बाद न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति नीला गोखले की पीठ ने CBFC से जवाब मांगा है।

CBFC की ‘मनमानी’ पर सवाल

याचिका में सम्राट सिनेमैटिक्स ने CBFC पर “मनमानी, अनुचित और स्पष्टीकरण के बिना की जा रही देरी” का आरोप लगाया है। निर्माताओं का कहना है कि फिल्म, उसके टीजर, ट्रेलर और प्रचार गीत के प्रमाणन आवेदनों पर CBFC द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। अदालत की पीठ ने मौखिक रूप से टिप्पणी की कि CBFC के लिए यह कानूनी रूप से अनिवार्य है कि वह निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रमाण पत्र जारी करे। इस कर्तव्य से वह पीछे नहीं हट सकता।

योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है फिल्म

यह फिल्म ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ नामक किताब से प्रेरित बताई जा रही है, जो योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। फिल्म को सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज करने की तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन CBFC की ओर से प्रमाण पत्र न मिलने के कारण इसकी रिलीज पर अनिश्चितता बनी हुई है।

सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी

मामला मंगलवार को अदालत की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया, जिसके बाद CBFC के एक अधिकारी ने अपना वकील नियुक्त करने के लिए कुछ समय मांगा। अदालत ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया। इस मामले में अगली सुनवाई अब 17 जुलाई को होगी।

रिलीज डेट नहीं हो पा रही कंफर्म

फिल्म के निर्माताओं के वकील, रवि कदम और अधिवक्ता सत्या आनंद एवं निखिल अराधे ने अदालत को बताया कि CBFC ने अभी तक फिल्म, टीजर और प्रचार गीत की स्क्रीनिंग के लिए भी कोई समय निर्धारित नहीं किया है, जिससे पूरी प्रक्रिया में अनावश्यक देरी हो रही है। इस देरी के कारण फिल्म की निर्धारित रिलीज डेट खटाई में पड़ गई है और निर्माताओं को भारी नुकसान होने की आशंका है।

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी फिल्म की कहानी

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। इसमें दिखाया जाएगा कि उनका जन्म अजय सिंह बिष्ट के रूप में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ था। कैसे उन्होंने 22 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास ले लिया और उनका नाम अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ हो गया। इस फिल्म में उनके जीवन के हर पहलू को दिखाने की कोशिश की जाएगी। फिल्म में उनके बचपन से लेकर सन्यास और राजनीति तक के सफर को दिखाया जाएगा। फैंस योगी आदित्यनाथ पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...