Overview: थलपति विजय की जन नायकन की टली रिलीज
पहले जहां जन नायकन 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, वहीं अब इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। मेकर्स ने इसकी आधिकारिक पुष्टी की है।
Thalapathy Vijay Jana Nayagan Postponed: थलपति विजय के फैंस के लिए साल 2026 की शुरुआत किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं रही है। जहां एक तरफ उनकी फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर दीवानगी सातवें आसमान पर थी, वहीं दूसरी ओर सर्टिफिकेशन के कानूनी दांव-पेच और डिस्ट्रिब्यूशन के विवादों ने इस फिल्म के भविष्य पर फिलहाल ‘ब्रेक’ लगा दिया है। पहले जहां फिल्म 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, वहीं अब इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। मेकर्स ने इसकी आधिकारिक पुष्टी की है।
7 जनवरी को जैसे ही यूरोप और मलेशिया के डिस्ट्रिब्यूटर्स ने फिल्म की रिलीज रद्द होने की खबर सोशल मीडिया पर साझा की, फैंस का दिल टूट गया। 9 जनवरी को सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार यह फिल्म अब अनिश्चितकाल के लिए टल गई है। फिलहाल इसकी अगली रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट अब तक सामने नहीं आया है।
सेंसर बोर्ड की पेचीदगियां से टली जन नायकन
फिल्म की रिलीज रुकने की सबसे बड़ी दीवार बना है केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड। पूरा मामला तब उलझा जब सेंसर कमेटी के ही एक सदस्य ने चेयरमैन को शिकायत भेज दी। उनका आरोप था कि कमेटी ने कुछ कट्स के साथ फिल्म को ‘U/A 16+’ सर्टिफिकेट देने की सिफारिश तो कर दी, लेकिन उनकी निजी आपत्तियों को अनसुना कर दिया गया।
मेकर्स ने खटखटाया मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा
नतीजतन, चेयरमैन ने मामले को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेज दिया। मेकर्स ने राहत के लिए मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बुधवार को हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने संकेत दिया कि फैसला 9 जनवरी को ही सुनाया जाएगा। ऐसे में तकनीकी तौर पर फिल्म को उसी दिन रिलीज करना मुमकिन नहीं था और मेकर्स को हार मानकर फिल्म पोस्टपोन करनी पड़ी।
विजय की फिल्म की टिकटों की कालाबाजारी
फिल्म को लेकर पागलपन इस कदर था कि तमिलनाडु में एडवांस बुकिंग शुरू होते ही टिकटों के दाम रॉकेट की तरह ऊपर चले गए। जिस टिकट की सरकारी कीमत ₹190 होनी चाहिए थी, वह कथित तौर पर ₹5,000 तक में ब्लैक में बिक रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो बड़े फैन क्लबों ने भारी संख्या में टिकटें पहले ही ब्लॉक कर ली थीं, जिससे आम दर्शकों के लिए ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का सपना महंगा और मुश्किल हो गया।
मुनाफे की जंग लड़ रहे हैं मेकर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स
सर्टिफिकेशन के अलावा पर्दे के पीछे ‘पैसों की जंग’ भी फिल्म की रिलीज में रोड़ा बनी है। इंडस्ट्री के गलियारों में चर्चा है कि फिल्म के मेकर्स मुनाफे का 80% हिस्सा मांग रहे हैं, जिससे थिएटर मालिक और डिस्ट्रिब्यूटर्स खुश नहीं हैं। उनका तर्क है कि इतनी ज्यादा हिस्सेदारी के बाद उनके पास कुछ खास नहीं बचेगा।
आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे थलपति
विजय, जिन्हें आखिरी बार फिल्म ‘The Greatest of All Time’ में देखा गया था, उनके लिए ‘जन नायकन’ एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। अब हर किसी की नजरें हाई कोर्ट के फैसले और मेकर्स द्वारा घोषित की जाने वाली नई रिलीज डेट पर टिकी हैं। क्या ‘जन नायकन’ इन सभी विवादों को पार कर बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला पाएगी? यह तो वक्त ही बताएगा।
