Kajol and Twinkle peek through curtains, surprised expressions.
two much

Summary: काजोल और ट्विंकल का नया टॉक शो 'टू मच', फैंस में उत्साह

काजोल और ट्विंकल खन्ना जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर एक नया टॉक शो "टू मच" लेकर आ रही हैं। दोनों एक्ट्रेस इस शो में बॉलीवुड के चर्चित सितारों के साथ खुलकर बातचीत करेंगी। शो में ग्लैमर, कॉमेडी और बेबाक अंदाज़ देखने को मिलेगा।

Two Much Talk Show: पहले दर्शकों को बॉलीवुड के सितारे केवल फिल्मों में नजर आते थे। अब बदलते हुए दौर में वह टीवी से लेकर अलग-अलग टॉक शो, पॉडकास्ट, रियलिटी शो में भी नजर आने लगे हैं। बड़े पर्दे पर कम नजर आने वाले सितारे अक्सर या तो टीवी की तरफ रुख करते हैं या फिर किसी न किसी शो का हिस्सा बन जाते हैं। ऐसे ही अब काजोल और ट्विंकल खन्ना एक टॉक शो लेकर आ रहे हैं। यह दोनों ही इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हैं। ट्विंकल खन्ना ने तो इंडस्ट्री से दूरी बना ली है लेकिन काजल आज भी जब पर्दे पर आती हैं, तो लोगों का दिल जीत लेती हैं।

अब ये दोनों हसीनाएं मिलकर ‘टू मच’ नाम का एक टॉक शो लेकर आ रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए इस शो की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। इन दोनों एक्ट्रेस को एक साथ टॉक शो होस्ट करते हुए देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। शो के अनाउंसमेंट के बाद अब फैंस यह जानने के लिए भी एक्साइटेड हैं कि क्या यह दोनों ऐक्ट्रेस अपने-अपने पतियों के साथ टॉक शो पर बातें करती नजर आएंगी या नहीं।

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने कुछ देर पहले ही इस नए शो की अनाउंसमेंट की है। सोशल मीडिया के जरिए इस शो से जुड़ी काजोल और ट्विंकल की एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है “उनके पास चाय है और यह बहुत ही ज्यादा याद आने वाली चीज है। TwoMuchOnPrime जल्द आ रहा है।”

काजोल और ट्विंकल जल्द ही इस टॉक शो के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं। यह कब रिलीज होगा फिलहाल यह तो नहीं बताया गया है। यह जानकारी सामने आई है कि इसे बानीजय एशिया द्वारा बनाया जा रहा है। इसमें यह दोनों बॉलीवुड के बेबाक और चर्चित कलाकारों के साथ बातचीत करती नजर आएंगी। यह बताया जा रहा है कि इस शो में ग्लैमर और कॉमेडी के साथ खुलकर बातचीत की जाएगी। इन दोनों ही अभिनेत्री को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है। ऐसे में ये सितारों के साथ क्या गॉसिप करती हैं, यह देखने वाली बात होगी। दर्शकों के लिए यह एकदम नया एक्सपीरियंस होने वाला है।

जब से प्लेटफॉर्म ने इस नए शो की अनाउंसमेंट की है फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। केवल फैंस ही नहीं सेलेब्स भी इसे लेकर खुश दिखाई दिए। एक यूजर ने लिखा “शो का टाइटल और मेजबान दोनों ही बहुत पसंद आए इसके लिए एक्साइटेड हूं।” दूसरे ने कहा “हे भगवान मेरे दो पसंदीदा इंसान एक ही शो में। यह बहुत मजेदार होने वाला है, मैं इंतजार कर रहा हूं।” एक यूजर ने कहा “पहले एपिसोड में अजय देवगन और अक्की को कुक करो।” कुछ लोग ऐसे हैं जो काजोल के शो में होने की बात पर एक्साइटेड नजर आए। दर्शकों की कमेंट को देख कर ऐसा लग रहा है कि वो दो एक्ट्रेस की होस्टिंग वाले इस टॉक शो को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...