Summary: काजोल और ट्विंकल खन्ना की बेबाक बातचीत बनेगी शो की जान

प्राइम वीडियो का नया टॉक शो “Two Much with Kajol and Twinkle” 25 सितंबर से स्ट्रीम होने जा रहा है, जिसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस शो में सलमान खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, वरुण धवन, गोविंदा और विक्की कौशल जैसे सितारे खुलकर बातचीत करते नजर आएंगे।

Too much with Kajol and Twinkle: मनोरंजन की दुनिया में बात जब टॉक शोज की आती है, तो अक्सर दर्शक वही पुराना ढर्रा देख कर बोर हो जाते हैं। वही तय सवाल, औपचारिक बातचीत और रटे-रटाए जवाब भला किसे पसंद आते हैं। इसी पुरातनवादी फॉर्मेट को तोड़ते हुए प्राइम वीडियो लेकर आ रहा है एक मजेदार शो “Two Much with Kajol and Twinkle”, जिसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें सलमान-आमिर, आलिया-वरुण, विक्की-कृति की जोड़ी को गेस्ट के रूप में देखा जा सकेगा।

YouTube video

“Two Much with Kajol and Twinkle” का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और सिर्फ दो मिनट के इस वीडियो ने ही दर्शकों का दिल जीत लिया। ट्रेलर में सलमान खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर, कृति सैनन, विक्की कौशल, गोविंदा, चंकी पांडे और जान्हवी कपूर जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं। सलमान और आमिर का मजाकिया अंदाज, करण और जान्हवी के बीच मस्ती भरी बातचीत मस्त लगती है। इसमें काजोल यह कहते हुए नजर आती हैं, डोन्ट मेस विद मी और ट्विंकल कहती हैं, आई एम अ बिच दैन अ बेचारी। 

विक्की कौशल का यह कहना कि “आप हमें मुश्किल में डालने वाली हैं”, मुझे बहुत डर लगता है आप दोनों से। तब ट्विंकल का जवाब आता है कि हम तुम्हें कच्चा चबा जाएंगे। बस यह सुनते ही सब हंस पड़ते हैं। गोविंदा और चंकी पांडे की कॉमिक टाइमिंग भी ट्रेलर में नजर आ रहा है। जब ट्विंकल गोविंदा से कहती हैं कि यू आर एन आइकन तो हाजिरजवाब देते हुए चंकी पांडे कहते हैं कि एंड आई एम अ कॉन। ट्रेलर में आमिर कहते हैं कि क्या बेइज्जती करती है, टैप, टैप, टैप। सलमान और आमिर की मस्ती भरी दोस्ती से लेकर आलिया और वरुण के छात्रों से सुपरस्टार बनने के सफर को दोहराने तक, जान्हवी की करण जौहर के साथ चुटीली बातचीत तक, ट्रेलर उन पलों की ओर इशारा करता है जो प्रशंसकों को स्क्रीन पर कम ही देखने को मिलते हैं।

इस शो की सबसे खास बात यह है कि यहां कोई सिंगल होस्ट नहीं है। दोनों ही होस्ट काजोल और ट्विंकल अपनी चुलबुली और बेबाक शख्सियत के साथ सामने नजर आएंगी। इस टॉक शो के बारे में काजोल का कहना है, “हम दोनों जब भी बात करते हैं तो एक प्यारा सा हंगामा खड़ा हो जाता है और यही इस शो की आत्मा है।” ट्विंकल के मुताबिक, “यह शो बिल्कुल भी रिहर्सल किए गए जवाबों या परफेक्ट पलों के बारे में नहीं है, बल्कि यहां सब कुछ होगा अचानक, सच्चा और थोड़ी शरारत से भरा।”

“Two Much with Kajol and Twinkle” का पहला एपिसोड 25 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। यह शो न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा। हर गुरुवार को एक नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा, ताकि दर्शकों का मनोरंजन लगातार बना रहे। यह बानीजय एशिया द्वारा निर्मित है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...