gaurav khanna
बिग बॉस 19 गौरव खन्ना को पछाड़कर ये खिलाड़ी पहुंचा टॉप पर, दर्शकों का मिल रहा है पूरा सपोर्ट

Overview:बिग बॉस 19 गौरव खन्ना को पछाड़कर ये खिलाड़ी पहुंचा टॉप पर, दर्शकों का मिल रहा है पूरा सपोर्ट

बिग बॉस 19 गौरव खन्ना को पछाड़कर ये खिलाड़ी पहुंचा टॉप पर

Bigg Boss 19 Top Contestant: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। बिग बॉस के घर के अंदर आए दिन कई हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ खिलाड़ी दिमाग से खेल रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी है जो बिना वजह मुद्दे बनाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में कुछ कंटेस्टेंट्स दर्शकों के पसंदीदा बन चुके हैं। पिछले हफ्ते वीकेंड के बार पर डबल इविक्शन ने हर किसी को चौंका दिया था इसमें नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक शो से बाहर हो गई थीं। इस हफ्ते नेहल चुड़ासमा, बसीर अली, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और प्रणीत मोर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

घर के अंदर कंटेस्टेंट्स अक्सर एक दूसरे से किसी ना किसी बात को लेकर उलझ जाते हैं। कई बार बिना किसी वजह भी किसी भी सदस्य को टारगेट किया जाता है। हालांकि दर्शकों की आंखों से कुछ भी नहीं छिपता इसलिए इस हफ्ते एक ऐसे कंटेस्टेंट को दशकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है जो घरवालों के अनुसार शायद सबसे अंदररेटेड सदस्य है। 

जी हां अभिषेक बजाज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और इस हफ्ते वे नंबर 1 की पोजीशन पर हैं। अभिषेक को ट्विटर यानी एक्स पर 172.4 लाख हैशटैग काउंट मिले हैं। पहले दिन से अभिषेक और नेहल के बीच काफी तू तू मैं हो रही है। आए दिन इन दोनों के झगड़े होते रहते हैं। घर के दूसरे सदस्य भी अक्सर अभिषेक पर अक्सर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले शाहबाज बड़ी शाह के साथ अभिषेक का काफी बड़ा झगड़ा भी देखने को मिला। लेकिन इन  सबके बावजूद अभिषेक दर्शकों के चहते बन गए हैं।

बसीर अली दूसरे नंबर पर है उन्हें 162.3 लाख हैशटैग अकाउंट मिले हैं। वीकेंड के वार पर फराह खान ने जमकर बसीर की क्लास लगाई थी। बशीर के भी आए दिन कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़े होते रहते हैं। हालांकि फरहाना भट्ट के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। 

घर की सबसे छोटी सदस्य यानी आशनूर कौर तीसरे नंबर पर चल रही हैं। अशनूर को 156.7 लाख हैश टैग काउंट मिले हैं। अपनी क्यूट सी स्माइल और सादगी से अशनूर दर्शकों का खूब प्यार बटोर रही हैं। घर में अभी तक किसी के साथ उनका कोई भी पंगा नहीं हुआ है, लेकिन अभिषेक बजाज के साथ उनकी दोस्ती काफी लाइमलाइट में है। घरवाले भी उनके रिश्ते को लेकर बात करते नजर आते हैं। हालांकि दोनों इसे दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं मानते हैं।