Summary: उपेंद्र और प्रियंका उपेंद्र के फोन हैक, साइबर अपराधियों ने मांगे पैसे
कन्नड़ अभिनेता-निर्देशक उपेंद्र और उनकी पत्नी प्रियंका उपेंद्र हाल ही में साइबर ठगी का शिकार बने। दोनों के मोबाइल फोन हैक कर हैकर्स ने उनके कॉन्टैक्ट्स से यूपीआई के जरिए 55,000 रुपये मांगे।
Upendra Priyanka Phone Hack: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और निर्देशक उपेंद्र राव और उनकी एक्ट्रेस पत्नी प्रियंका उपेंद्र हाल ही में साइबर अपराध का शिकार बन गए। कथित तौर पर हैकर्स ने दंपति के संपर्कों को संदेश भेजकर यूपीआई ट्रांसफर के जरिए 55,000 रुपये की मांग की और कुछ घंटों के भीतर पैसे वापस करने का वादा किया। यह सब किसी ऑर्डर डिलीवरी की गड़बड़ी के बहाने किया गया। इस घटना ने न केवल उपेंद्र और प्रियंका को परेशान किया बल्कि उनके फैंस को भी उलझन में डाल दिया है।
कैसे हुआ साइबर हमला?
घटना की शुरुआत तब हुई जब प्रियंका को एक संदिग्ध संदेश मिला। मैसेज में लिखा था कि आपका एक ऑर्डर डिलीवर नहीं हो सका। साथ ही उन्हें एक ऐसा नंबर डायल करने के लिए कहा गया, जिसमें खास चिन्ह मौजूद थे। अपनी समस्या को हल करने के लिए प्रियंका ने नंबर डायल किया। इसके बाद जब उपेंद्र ने भी उसी नंबर पर कॉल किया, तो तुरंत ही दोनों के मोबाइल फोन हैक हो गए। हैकर्स ने फोन पर कब्जा जमाने के बाद कपल के कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेजना शुरू कर दिया। इन मैसेज में 55,000 रुपये यूपीआई के जरिए भेजने की मांग की गई और वादा किया गया कि पैसे कुछ घंटों में लौटा दिए जाएंगे। इस तरह की चालबाजी का मकसद लोगों को जल्दबाजी और भरोसे में लेकर ठगना था।
उपेन्द्र ने किया लाइव मैसेज रिकॉर्ड
Beware… pic.twitter.com/ftbQDFodTf
— Upendra (@nimmaupendra) September 15, 2025
इस घटना से हैरान होकर उपेंद्र ने तुरंत सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोगों को सतर्क किया। उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी प्रियंका के फोन पर मैसेज आया… हमने कॉल किया और फिर दोनों के फोन हैक हो गए। कृपया ऐसे किसी भी मैसेज का जवाब न दें और न ही पैसे भेजें।” प्रियंका ने भी जनता से अपील करते हुए कहा, “हमारे फोन हैक हो गए हैं और कुछ लोग यूपीआई के जरिए पैसे मांग रहे हैं। यह हम नहीं हैं, कृपया कोई भी पैसा न भेजे।”
पुलिस में शिकायत और बढ़ती साइबर ठगी
इस घटना के बाद उपेंद्र और प्रियंका ने पुलिस में ऑफिशियल शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हैकर्स ने किस तकनीक के जरिए उनके फोन को अपने कंट्रोल में लिया। यह घटना सिर्फ उपेंद्र और प्रियंका तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह आम जनता के लिए भी चेतावनी है। आजकल साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को जाल में फंसाते हैं, कभी लिंक भेजकर, कभी कॉल के जरिए और कभी डिलीवरी या बैंक संबंधी बहाने बनाकर।
उपेंद्र और प्रियंका का फिल्मी सफर
उपेंद्र अपनी फिल्मों मुकुंदा मुरारी, उपेंद्र मट्टे बा, आई लव यू और होम मिनिस्टर के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने डायरेक्शन और एक्टिंग दोनों में अपनी अलग पहचान बनाई है। प्रियंका उपेंद्र मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्मों में सक्रिय रही हैं, साथ ही उन्होंने तमिल और बांग्ला सिनेमा में भी काम किया है। हाल ही में वह 2024 की कन्नड़ फिल्म गौरी में विशेष भूमिका में नजर आई थीं।
