Whatsapp Hacked
Whatsapp Hacked

Whatsapp Hacked: सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स में से WhatsApp को सबसे पॉपुलर माना जाता है, क्योंकि यह एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है जो यूज़र्स के लिए बेहद उपयोगी है। हर दिन करोड़ों यूज़र्स WhatsApp पर एक्टिव रहते हैं, और यही वजह है कि हैकर्स ने अब इस ऐप को अपना नया टारगेट बना लिया है। आए दिन WhatsApp हैक होने की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि WhatsApp हैक कैसे होता है, इसके क्या-क्या संकेत होते हैं, और अगर आपका अकाउंट हैक हो जाए तो आप उसे दोबारा कैसे एक्सेस कर सकते हैं? अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी जरूरी बातें।

फ्रॉड करने वाले पहले लोगों को बातों में उलझाते हैं, फिर WhatsApp का 6 अंकों वाला वेरिफिकेशन कोड मंगवाकर पूछते हैं। अगर आपने गलती से यह कोड बता दिया, तो आपका अकाउंट हैकर के हाथ लग जाता है। यह कोड सिर्फ WhatsApp लॉगिन के समय काम आता है, इसलिए किसी के साथ इसे कभी शेयर न करें।

Whatsapp Hacked
how to find my whatsapp is hacked
  • अगर WhatsApp में Linked Devices में कोई अनजान डिवाइस दिखे, जिसे आपने लॉगिन नहीं किया, तो समझिए आपका अकाउंट किसी और के फोन या कंप्यूटर पर चल रहा है।
  • अगर आपके व्हाट्सएप पर कोई मैसेज बिना पढ़े अपने आप सीन हो रहा है, या कुछ चैट्स गायब हो रही हैं जिनका आपको कोई अंदाज़ा नहीं है, तो यह भी हैकिंग का इशारा है।
  • अगर आपके नंबर पर बिना किसी कारण के बार-बार WhatsApp OTP आ रहा है, तो इसका मतलब है कि कोई बार-बार आपके नंबर से लॉगिन करने की कोशिश कर रहा है।
  • अगर आपको WhatsApp से अचानक लॉगआउट कर दिया जाए और लिखा आए Your phone number is registered on another device, तो समझ लें कि किसी और ने आपका अकाउंट एक्सेस कर लिया है।
logout
How to logout from hacked WhatsApp
  • अगर आपका WhatsApp अकाउंट हैक हो जाए, तो सबसे पहले ऐप को अपने फोन से अनइंस्टॉल करें और फिर Google Play Store से दोबारा इंस्टॉल करके लॉगिन करें। लॉगिन करते समय आपके नंबर पर 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड आएगा, जिससे आप अपना अकाउंट वापस एक्सेस कर सकते हैं।
  • वहीं अगर हैकर ने Two-Step Verification पहले से ऑन कर दिया है, तो आपको एक पिन कोड डालने को कहा जाएगा, जो आपके पास नहीं होगा। इस स्थिति में, आपको 7 दिन का इंतजार करना होगा। इस दौरान हैकर भी अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा, और 7 दिन बाद आप इसे फिर से एक्सेस कर सकते हैं।
  • अगर इनमें से कोई भी तरीका आपके काम नहीं आ रहा तो व्हॉट्सऐप सपोर्ट से संपर्क करें, इसके लिए https://www.whatsapp.com/contact/noclient पर जाएं। इसके बाद ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, व्हॉट्सऐप यूज और मैसेज में हैक से जुड़ी जानकारी लिखकर भेजें। रिक्वेस्ट मिलने के बाद कंपनी आपकी शिकायत को रिव्यू करेगी और अगर कंपनी को सब सही लगा तो आपके अकाउंट का एक्सेस फिर से आपको मिल सकता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...