Whatsapp Hacked
Whatsapp Hacked

कैसे कॉल फॉर्वडिंग से आपका व्हाट्सऐप अकाउंट हैक हो सकता है?

यदि आपने अनजान लिंक पर क्लिक किया या संदिग्ध फाइल डाउनलोड की, तो आपका व्हाट्सऐप अकाउंट हैक होने का खतरा हो सकता है।

WhatsApp Hacking: आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है, और व्हाट्सऐप एक ऐसा एप्लिकेशन है, जिसका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म पर हम अपनी निजी जानकारी, संपर्कों, तस्वीरों और वीडियो का आदान-प्रदान करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका व्हाट्सऐप अकाउंट भी हैक हो सकता है? जी हां, यदि आपने अनजान लिंक पर क्लिक किया या संदिग्ध फाइल डाउनलोड की, तो आपका व्हाट्सऐप अकाउंट हैक होने का खतरा हो सकता है।

Also read: सावधान! WhatsApp पर आए वेडिंग इनवाइट को डाउनलोड करने से पहले ये पढ़ लें: WhatsApp Fake Wedding Scam

ऐसी कई शिकायतें मिलती हैं कि व्हाट्सऐप हैक हो गया है और फ्रॉडस्टर्स हमारे व्हाट्सऐप से हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे मांग रहे हैं। इसके पीछे की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होती है:

अनजान लिंक पर क्लिक करना या फाइल डाउनलोड करना
जब हम अनजान लिंक पर क्लिक करते हैं या किसी संदिग्ध फाइल को डाउनलोड करते हैं, तो हैकर्स कॉल फॉर्वर्डिंग सेट कर सकते हैं, जिससे उनका नियंत्रण हमारे फोन पर आ जाता है।

कॉल फॉर्वर्डिंग का एक्टिवेट होना
कॉल फॉर्वर्डिंग सक्रिय होने के बाद, हैकर्स आपके व्हाट्सऐप का पासवर्ड बदल सकते हैं, जिससे आपको अपना अकाउंट पुनः प्राप्त करने में मुश्किलें आ सकती हैं। इसके बाद, हैकर्स आपके संपर्कों से इमरजेंसी का बहाना बनाकर पैसे मांग सकते हैं।

व्हाट्सऐप हैकिंग से बचने के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाए जा सकते हैं, जिनसे आपका अकाउंट सुरक्षित रह सकता है।

अनजान लिंक से बचें:
सबसे महत्वपूर्ण कदम है कि आप कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। यदि आपको किसी अजनबी से कोई लिंक प्राप्त हो, तो उसे खोलने से पहले सोचें। लिंक के माध्यम से वायरस या मैलवेयर आपके फोन में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं।

संदिग्ध फाइलों से दूर रहें:
अगर कोई अजनबी आपको कोई फाइल भेजता है, तो उसे डाउनलोड करने से पहले अच्छे से जांच लें। ऐसे फाइल्स में वायरस हो सकते हैं, जो आपके व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप को तत्काल अनइंस्टॉल करें:
यदि आपको शक है कि आपका व्हाट्सऐप हैक हो गया है, तो सबसे पहले व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करें। इससे हैकर्स का नियंत्रण आपके अकाउंट पर समाप्त हो जाएगा।

मोबाइल को फॉर्मेट करें:
व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद, अपने मोबाइल को फॉर्मेट करवा लें। इससे आपके मोबाइल में मौजूद किसी भी प्रकार का मैलवेयर या वायरस हट जाएगा।

व्हाट्सऐप को फिर से इंस्टॉल करें:
फॉर्मेटिंग के बाद, व्हाट्सऐप को फिर से इंस्टॉल करें। ऐसा करने से आपके फोन में कॉल फॉर्वर्डिंग जैसी सेटिंग्स समाप्त हो जाएंगी और आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।

व्हाट्सऐप हैकिंग एक गंभीर समस्या बन चुकी है, लेकिन यदि हम सतर्क रहें और सही उपायों को अपनाएं, तो हम अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। हमेशा अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, संदिग्ध फाइलें डाउनलोड न करें, और व्हाट्सऐप की सुरक्षा सेटिंग्स को ठीक से लागू करें। इस प्रकार, आप हैकिंग के खतरों से बच सकते हैं और अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...