लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में न करें ये गलतियां, खोखला हो जाएगा रिश्ता: Long Distance Relationship Tips
आज चलिए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ध्यान रखने की जरूरत है, तभी आपका रिश्ता लंबे समय तक चल पाएगा।
Long Distance Relationship Tips: रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए प्रेमी जोड़े काफी मशक्कत करते हैं, तब जाकर एक रिश्ता कामयाब होता है। इस दौरान टाइम स्पेंड करने के लिए वह कई चीजों का सहारा लेते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप मेंटेन करते हैं। हालांकि, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को चलाना कोई आसान बात नहीं है। इसमें कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए ताकि आपके रिश्ते में खटास न आए। कुछ गलतफहमियों के चलते आपके रिश्ते भी बिगड़ने शुरू हो जाते हैं। आज चलिए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ध्यान रखने की जरूरत है, तभी आपका रिश्ता लंबे समय तक चल पाएगा।
Also read: पटरी से उतरी प्यार की गाड़ी को फिर से ट्रैक पर ला सकते हैं ये 5 सवाल, पार्टनर से जरूर पूछें आप
शक करने से बचें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अक्सर लोग अपने पार्टनर पर शक करने लगते हैं। ऐसे में आपको यह हरकत करने से बचना चाहिए। यह बात बिल्कुल सच है कि दूर रहने से रिश्ते में इनसिक्योरिटी आने लगती है लेकिन कई बार इनसिक्योरिटी रिश्ते के लिए बड़ा खतरा बन जाती है, इसलिए पार्टनर पर पूरा विश्वास रखें और हर बात पर उन्हें शक की नजर से बिल्कुल ना देखें।
झूठ बोलने की आदत

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कई बार लोग पार्टनर से बेवजह झूठ बोलते हैं. ऐसे में आपका झूठ कभी ना कभी पार्टनर के सामने आ ही जाता है. जिससे पार्टनर का आपसे विश्वास उठने लगता है. इसलिए पार्टनर से हमेशा सच बोलें और उनसे बातें बिल्कुल ना छुपाएं.
पार्टनर को समय दें

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी कुछ लोग बिजी शेड्यूल के चलते पार्टनर को अधिक समय नहीं दे पाते हैं. जिससे आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती है. ऐसे में पार्टनर के लिए हर रोज थोड़ा समय निकालें और इस दौरान पार्टनर से उनके रूटीन के बारे में सवाल करें. जिससे आपका रिश्ता बेहतर होने लगेगा
ज़िद्दीपन
अगर आपका पार्टनर आपकी सिटी में नहीं है और आपसे दूर है, तो हर सप्ताह या 15 दिनों में मिलना आसान नहीं हो पाता है। ऐसे में बार बार मिलने की जिद्द करना और बिना बताए मिलने चले जाना आपकी लाइफ को परेशानी में डाल सकता है। ऐसा ज़रूरी नहीं है कि अगर आप किस वीकेंड पर फ्री है, तो आपका पार्टनर भी आपके लिए समय निकालने में कामयाब हो पाएं।
बातचीत में गैप

प्यार को मज़बूत बनाए रखने के लिए एक दूसरे से दिन में 1 से 2 बार बात अवश्य करें। दिनभर की एक्टिविटीज़ शेयर करें और गंभीर बातों पर भी एक साथ मिलकर विचार करें। इससे प्यार में बढ़ोतरी होती है। दूर होने का अर्थ ये नहीं है कि अब आपका रिश्ता समाप्त हो चुका है। रेगुलर कम्यूनिकेशन अपने दरमियान बढ़ने वाले गैप को कम करने का काम करता है। नियमित तौर पर बात न करने से रिश्तों में दूरी आना स्वाभाविक है।
नेगेटिव एटिट्यूड
ये बात दोनों को समझनी चाहिए कि वे एक दूसरे से दूर है। ऐसे में आपसी प्यार को बरकरार रखना दोनों की ही जिम्मेदारी है। बात बात पर आक्रामक होने से बचें। अगर किसी से कोई गलती हुई है, तो उस पर हेल्दी टॉक करके उसे सुलझा लें। एक दूसरे को नीचा न दिखाए और गलतियां गिनाने से बचें। आपको ऐसा व्यवहार रिश्ते को खत्म करने की कगार पर पहुंचा सकता है।
