How to check loyalty in long-distance relationship: प्यार में कोई बाउंडेशन नहीं होती। रिलेशनशिप सिर्फ उन्हीं लोगों का नहीं बनता है जो नजदीक रहते हैं। कई बार हम ऐसे लोगों से प्यार कर बैठते हैं, जो हमसे काफी दूर रहते हैं या फिर कुछ कारणों की वजह से बॉयफ्रेंड को दूर जाना पड़ता है। सही मायने में देखा जाए तो यदि किसी रिश्ते में प्यार और विश्वास है तो दूरी और नजदीकी से रिलेशनशिप पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। वहीं, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आपको खुद के लिए बहुत टाइम मिलता है। आप सेल्फ डेवलपमेंट और सेल्फ लव कर पाते हैं। समय का सही उपयोग कर पाते हैं। लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं, जैसे जरूरत के समय भी पार्टनर्स का ना मिल पाना, कभी-कभी अकेलापन महसूस होना और चीटिंग के चांसेस अधिक होना।
वैसे तो नजदीक के रिश्तों में भी कई बार चीटिंग के किस्से देखने को मिलते हैं लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हमारे पास लॉयल्टी चेक करने के ऑप्शंस बहुत कम होते हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसे चार संकेत जिनसे आपको अपने पार्टनर की लॉयल्टी का पता चलता है।
बिना बताए भी मिलने जाएं

ऐसे बहुत कम चांसेस होते हैं, जिनसे हम अपने बॉयफ्रेंड के डिसलाॅयल होने का पता कर पाएं क्योंकि दूरी के कारण ना आप उनसे हमेशा मिल पाते हैं ना उनका फोन चेक कर पाते हैं। अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है और अपने बॉयफ्रेंड के लॉयल्टी टेस्ट करना चाहते हैं तो कभी-कभी बिना बताए उन्हें सरप्राइज दें और मिलने जाएं। इससे आपको यह पता चल जाएगा की आपके बॉयफ्रेंड आपको फोन पर जो बोलते हैं वही करते हैं या नहीं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इस बात का ध्यान रखें।
कभी-कभी किसी बहाने चेक करें उनका फोन
वैसे तो फोन चेक करना बहुत चीप लगता है लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में एक दूसरे के बातों का पता लगाने के बहुत कम जरिए होते हैं। कभी-कभी आपको किसी बहाने अपने बॉयफ्रेंड का फोन चेक कर लेना चाहिए। अगर वह आपको अपना फोन देने से मना करते हैं या फिर गुस्से में आपसे बात करने लगते हैं, तो जरूर कहीं ना कहीं कोई गड़बड़ है। इस बात का भी ध्यान दें की जब आपके बॉयफ्रेंड आपके साथ होते हैं तो सभी कॉल आपके सामने रिसीव करते हैं या नहीं। क्योंकि अगर वह आपको चीट कर रहे हैं तो कहीं और जाकर फोन अटेंड कर दूसरे इंसान से भी झूठ बोलकर फंसने से बच सकते हैं।
वीडियो कॉल पर देखें अपने बॉयफ्रेंड का रिएक्शन

वैसे तो शक का कोई इलाज नहीं होता है लेकिन आज के समय में इतनी धोखेबाजी होने लगी है कि किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है। एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में सिर्फ फोन ही ऐसा जरिया होता है, जिससे हम एक दूसरे से कनेक्ट कर पाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड की लॉयल्टी चेक करना चाहते हैं तो वीडियो कॉल पर उनके रिएक्शंस को जरूर नोटिस करें और ऐसा लगता हो जैसे आपके फोन का इंतजार करते हैं तो आपका साथी आपके लिए लॉयल होगा। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपकी वीडियो कॉल्स को अक्सर इग्नोर करता है और हमेशा फोन काटने की जल्दी में रहता है तो इससे उनके डिसलाॅयल होने के चांसेस अधिक होते हैं।
आपका पार्टनर आपको अटेंशन देता है या नहीं
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हम रोजाना मिल नहीं पाते इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है फोन पर बात करना। दोनों ही पार्टनर्स अपनी सहमति से एक समय निर्धारित करते हैं, जिस पर दोनों एक दूसरे के लिए फ्री होकर बातें करते हैं। अगर आपको यह लगने लगा हो कि आपका बॉयफ्रेंड उस समय भी आपको खुलकर समय नहीं दे रहा है और दूसरे कामों में व्यस्त है ,तो दूर रहने वाले साथी के डिसलाॅयल होने के चांसेस अधिक हैं और वहीं आपको यह लगे कि आपका बॉयफ्रेंड आपको बहुत अटेंशन दे रहा है। आपकी कॉल का हमेशा इंतजार करता है और बात करते समय आपको फुल अटेंशन देता है तो आपके पार्टनर के लॉयल्टी का पता चलता है।
