Healthy Relationship tips: कोई भी रिश्ता हमेशा एक समान नहीं रहता है। रिश्ते में अप्स एंड डाउंस तो आते ही रहते हैं। अपने पार्टनर के कुछ बातों को देखकर हमें यह समझ आ जाता है कि अब दोनों के बीच वह बात नहीं रही जो पहले थी। ऐसे में हम बहुत इनसिक्योर हो जाते हैं और सेल्फ कॉन्फिडेंस खत्म होने लगता है। हमारे मन में हजारों सवाल आते हैं कि कहीं यह रिश्ता टूट न जाए। अगर आपका पार्टनर आपमें पहले जैसी रुचि नहीं रखता है या आपकी बातों के जवाब सिर्फ हां ना में देने लगे, किसी बात के प्रति बहुत जल्दी चिड़चिड़ा हो जाता है या फिर आपके साथ कम समय बिताता है और दूसरों के साथ अपना अधिक समय बिताना चाहता है तो यह साफ लक्षण है जिसे आपको पता चल जाता है कि पार्टनर का इंटरेस्ट आप में काम होने लगा है। अपने पार्टनर को फिर से अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए आप इन टिप्स को अपनाकर देखें। आपका पार्टनर आपके तरफ खिंचा चला आएगा।
Also read: ये लक्षण दिखें तो समझिए आपका रिश्ता एक मजबूत रिश्ते में बदल रहा है: Signs of Good Relationship
अपने साथी के साथ खुलकर करें बात

अपने पार्टनर के एक्शंस को देखकर जब आपको पूरी तरह समझ आ जाए कि उसका इंटरेस्ट आप में कम होने लगा है तो हिम्मत करके इस बारे में उनसे बात करने की कोशिश करें। बात करने से डरे नहीं क्योंकि समय के साथ भले ही दूरियां आ चुकी हों लेकिन प्यार तो कभी ना कभी दोनो को बेशुमार रहा होगा। सबसे ज्यादा ध्यान आपको अपने बोली पर करना है।
आपको चिड़कर या शिकायत करते हुए अपनी बात नहीं कहनी है। अपने बात करने के तरीके से आप उन्हें यह एहसास दिलाएं कि उनके बीच में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। अपने पार्टनर से खुलकर पूछें कि कौन से कारण हैं, जिससे उनके बीच ये समस्या आ रही है। कभी-कभी बड़ी-बड़ी समस्याएं सिर्फ बात करके ही खत्म की जा सकती हैं।
पसंद नापसंद का रखें ध्यान
एक रिश्ते में दोनों ही पार्टनर की एक दूसरे से कुछ ना कुछ उम्मीद होती है। ऐसी चीज जो आपके पार्टनर को ना पसंद हो और आप वह करते हो यह भी दोनों के रिश्ते में आने वाली दूरी का कारण हो सकता है। आप उन चीजों को भूलकर भी ना करें. जो आपके पार्टनर को पसंद नहीं है। अपने पार्टनर के पसंद के अनुसार इन एफर्ट्स को देखकर आपका पार्टनर आपकी तरफ अटेंशन देने से नहीं रख पाएगा।
उनको पर्सनल स्पेस दें

कभी-कभी पार्टनर को खुद के लिए समय चाहिए होता है। ऐसे में अगर वह खुद को समय नहीं दे पाते तो आपसे मनमुटाव होने लगता है। छोटी-छोटी बातों पर उन्हें जल्दी गुस्सा आने लगता है। इसलिए अपने पार्टनर के स्पेस की रिस्पेक्ट करें। जब वह बिजी हो तो उन्हें बार-बार टेक्स्ट या कॉल ना करें। उनके रूटीन का ध्यान दें। इतना केयर और रिस्पेक्ट उन्हें आपकी तरफ खींच लेगा।
नए-नए प्लांस बनाएं
जब रिश्ते में कोई नयापन नहीं होता है तो बोरियत होने लग जाती है, जिससे पार्टनर का इंटरेस्ट कम होने लगता है। इसलिए समय-समय पर नए प्लांस बनाएं। रिश्ते में रोमांस कायम रखने के लिए आप नई-नई जगह पर घूमने जा सकते हैं, पार्टी ऑर्गेनाइज कर सकते हैं। सरप्राइज गिफ्ट देते रहने से पार्टनर का इंटरेस्ट आप में और आपके रिश्ते में कम नहीं होगा।
