Long Distance Relationship: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप यानी लंबी दूरी के रिश्ते खूबसूरत होते हैं लेकिन इन्हें निभाना काफी मुश्किल हो सकता है। हालांकि इनदिनों नौकरी और कैरियर बनाने के चक्कर में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप काफी सामान्य बात हो गई है। कई बार एक-दूसरे से इतना दूर रहना रिश्ते में तनाव और चिंता को बढ़ा सकता है। दूर रहने से गलतफहमी और बहस भी हो जाती हैं, जिस वजह से रोमांस भी कम होता चला जाता है। लेकिन इन उतार-चढ़ाव को अच्छे से डील किया जाए तो सारी परेशानियों को सुलझाया जा सकता है। यदि आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं और किसी भी अनचाही परिस्थियों से बचना चाहते हैं या रोमांस को फिर से जगाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकती हैं।
डेट नाइट प्लान करें

कोविड के दौरान हमने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बेहतर ढंग से समझा है और ऑनलाइन डेट कैसे की जाए ये भी बखूबी सीखा है। वीडियो कॉल द्वारा आप अपने पार्टनर के साथ डेट नाइट इंज्वॉय कर सकते हैं। वीडियो कॉल पर फिल्म देख सकते हैं, साथ में डिनर कर सकते हैं और अच्छा टाइम एकसाथ बिता सकते हैं।
अपने विचारों को साझा करें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आप अपने पार्टनर से केवल कॉल या वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ सकते हैं। जीवन में बहुत ज्यादा बिजी होने के कारण, हर समय एक-दूसरे से जुड़ना मुश्किल हो सकता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप कम्यूनिकेशन का भरपूर लाभ उठाएं और एक-दूसरे से बात करें। एक-दूसरे की मन की बात सुनें। बातचीत के दौरान अपना सारा ध्यान अपने साथी पर देना अपनी प्राथमिकता बनाएं।
अपने पार्टनर को स्पेस दें
किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक चलाने के लिए स्पेस महत्वपूर्ण होती है। भले ही आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हों लेकिन पार्टनर की भावनाओं और स्पेस का ध्यान रखना भी आपकी जिम्मेदारी होती है। जब आप पार्टनर को बात करने के लिए मजबूर करते हैं, तो बातचीत एक बोझ की तरह महसूस होती है जो एक रिश्ते के लिए सबसे खतरनाक साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें | Fexting Problem: क्यों आपको टेक्स्ट मैसेज पर नहीं झगड़ना चाहिए?
सकारात्मकता को देखें

हम अधिकतर चीजों के बारे में नकारात्मक तरीके से सोचते हैं। कभी-कभी हम निर्णय लेने में बहुत जल्दबाजी करते हैं या चीजों के बारे में बहुत अधिक सोचते हैं। जब हम किसी से दूर होते हैं तो हम सभी प्रकार की धारणाएं या निर्णय लेते हैं जो पूरी तरह से गलत होते हैं। ईर्ष्या या हक जताना कुछ ऐसी चीजें हैं जो एक रिश्ते को प्रभावित करती हैं और कई समस्याओं को जन्म देती हैं। इसलिए चीजों को समझने के बाद ही निर्णय लें जल्दीबाजी करने से बचें।
सरप्राइज दें
सरप्राइज हर किसी को पसंद होता है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ये बेहतरीन तरीके से काम करता है। यदि आप अपने पार्टनर से मिलने नहीं जा पा रहे हैं,तो एक सरप्राइज गिफ्ट भेजें जो उन्हें खास होने का अहसास दिला सके। इसके अलावा आप उनके शहर में सरप्राइज विजिट भी कर सकते हैं। यकीनन आपसे मिलना उन्हें अच्छा लगेगा।
कॉल पर रोमांस

रोमांस करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप मिलें। आप वीडियो कॉल के द्वारा भी रोमांस को जगा सकते हैं। रिश्ते में जुनून को जिंदा रखें और अंतरंग होने से न कतराएं। वीडियो कॉल पर रोमांटिक बातें और रोमांस का मजा ही कुछ और होता है। इससे रिश्ते में स्पार्क बनाए रखने में मदद मिलती है।
लेटर लिखें
लेटर लिखना अब काफी ओल्ड फैशन और पुराना ट्रेंड हो गया है लेकिन आज भी लोगों को चिट्ठियां पढ़ना पसंद आता है। व्हाट्सअप चेटिंग और कॉल तो हम रोज ही करते हैं लेकिन यदि आप अपने पार्टनर को लेटर लिखेंगे तो उनके लिए बेहतरीन सरप्राइज हो सकता है। इससे पार्टनर स्पेशल फील कर सकता है।
