इन 6 टिप्स की मदद से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लगाएं रोमांस का तड़का

अपने आप को खुशनसीब समझें,दूर रह कर भी आपके पास आपके सुख दुःख का साथी है।आप कभी खुद को अकेला महसूस ही नहीं करेंगे।जब कभी आप दुखी होते हैं या किसी बात को ले कर बहुत ज्यादा खुश होते हैं तो सबसे पहले आपको मीलों दूर बैठे अपने पार्टनर की याद आती होगी ।सबसे पहला फ़ोन कॉल या मैसेज आप उन्ही को भेजते होंगे।

Long Distance Relationship: एक-दूसरे से मीलों दूर रह कर भी रिश्ता निभाने को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कहते हैं। इस तरह का रिश्ता निभाने के लिए दोनों पार्टनर्स का समझदार होना जरुरी है। अगर आप दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं तो दूरियाँ मायने नहीं रखतीं। दिल में इसे पूरी शिद्दत से इसे निभाने की इच्छा होनी चाहिए। अपने आप को खुशनसीब समझें, दूर रह कर भी आपके पास आपके सुख दुःख का साथी है। आप कभी खुद को अकेला महसूस ही नहीं करेंगे।जब कभी आप दुखी होते हैं या किसी बात को ले कर बहुत ज्यादा खुश होते हैं तो सबसे पहले आपको मीलों दूर बैठे अपने पार्टनर की याद आती होगी।

सबसे पहला फ़ोन कॉल या मैसेज आप उन्ही को भेजते होंगे।अपने आप में ही ये बहुत प्यारी बात है, किसी दूसरे शहर में रह कर भी आप अपने किसी बेहद ख़ास से हर वक़्त जुड़ा हुआ महसूस करते हैं।तकरार उसी से होती है जिसे हम दिल से अपना मानते हैं प्यार करते हैं। बस थोड़ा सा ध्यान इस बात का रखना है, ये मीठी सी तकरार दूरियों की वजह ना बन जाए। दूर रहते हुए जब कभी आप सोचते हैं आप अपने पार्टनर से मिलेंगे तो उन्हें प्यार से गले लगा लेंगे। उनके माथे पर प्यार भरा एक किस रख देने के लिए आप कितना लम्बा इंतज़ार करते होंगे।

Maintain long distance relationship

यही लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की सबसे अनोखी बात है। याद रखिये इस तरह के रिश्ते बनाये रखना थोड़ा सा मुश्किल जरूर होता है पर नामुमकिन नहीं। आइये जानते हैं किस तरह आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार और रोमांस बनाये रख सकते हैं।

प्यार भरे मेल

Love mails

आजकल अधिकतर लोग अपने लैपटॉप पर ऑफिस या बिज़नेस का काम करते हैं।ऐसे में अलग अलग जगह से मेल आना आम बात है।एक दिन में ना जाने कितनी बार हम मेल्स पढ़ने के लिए अपनी मेल ID खोलते हैं। अपना काम पूरा करते हुए उसमे से थोड़ा सा समय निकाल कर अपने पार्टनर को प्यार भरा मेल करें। उसमें अपनी फीलिंग्स बताएं।कभी कोई ऐसी बात याद दिला दें जिसे पढ़ कर आपका पार्टनर खुश हो जाए और पलट कर आपको फ़ोन करे ये बताने के लिए आपका मेल कितना रोमांटिक था। एक बहुत ही रोमांटिक चीज़ आप अपने पार्टनर के लिए कर सकते हैं।याद कीजिये जब हम छोटे थे उन दिनों लेटर्स का ज़माना हुआ करता था।

एक लेटर पोस्ट करने के बाद उसके जवाब का कितनी बेसब्री से इंतज़ार रहता था।अपने रिश्ते में थोड़ा सा रोमांस बढ़ाने के लिए अपने पार्टनर को एक रोमांटिक लेटर लिखें और पोस्ट कर दें। गारंटी है, आपके पार्टनर को इतनी ख़ुशी मिलेगी जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

सरप्राइज़ प्लान करें

Plan surprise

बातों-बातों में अपने पार्टनर का वर्क शेड्यूल पता करें और उसके अनुसार उनके लिए एक अच्छा सा सरप्राइज प्लान करें।आप उनसे मिलने जा सकते हैं, उनकी पसंद का कोई भी तोहफा भिजवा सकते हैं। अगर कोई ऐसा जानकार आपकी नज़र में है, जो आपके पार्टनर के आसपास रहता हो और अभी आपके शहर में हो, जल्दी ही उनका प्लान हो वापस जाने का तो अपने पार्टनर के लिए उनकी पसंद का कुछ खाने का सामान भिजवा सकते हैं।

गर्मी के मौसम में अपने पार्टनर की सेहत का ख्याल रखते हुए किसी भरोसेमंद ऑनलाइन ऐप के जरिये ताज़े फल भिजवा सकतें हैं।जरुरी नहीं तोहफा हज़ारों का हो। आपका प्लान किया हुआ तोहफा ऐसा हो जिसकी जरुरत आपके पार्टनर को सब से ज्यादा हो। इस तरह वो समझ जाएंगे की आप उनके लिए दिल से सोचते हैं और उन्हें बेइंतहां प्यार करते हैं।

विश्वास बनाएं रखें

Trust your loves ones

किसी भी रिश्ते को मजबूती से बाँधे रखने का काम विश्वास करता है। दूर हैं, इसका मतलब ये नहीं हर वक़्त उन्हें फ़ोन करके पूछते रहे,लोकेशन माँगे या उनके किसी दोस्त से बार बार उनके बारे में पूछें।इस तरह की बातें रिश्ते ख़राब करती हैं। आपका रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए। अपने पार्टनर के बारे में आपको किसी और से न पूछना पड़े। यकीन कीजिये थोड़ा सा विश्वास बनाये रखने से आपके रिश्ते बहुत खुशनुमा हो जाएंगे।

ताने मारना

Support your partner

किसी वजह से अगर कुछ समय तक आप का पार्टनर व्यस्त है। समय नहीं निकाल पा रहा है या उतना समय नहीं दे पा रहा है जितना वो पहले दिया करता था।तो उसकी परेशानी समझें। उसे बात बात पर ताने ना मारें, अब वो पहले जैसा नहीं रहा,बदल गया है, व्यस्त रहने लगा है।प्यार से उस से बात करें और कहें किसी भी परेशानी में आप हमेशा उसके साथ है। अगर वो किसी भी बात को ले कर दुखी है परेशान है, तो आपसे शेयर कर सकता है। इस तरह उसकी आधी परेशानी तो दूर हो ही जायेगी साथ ही उसके मन में आपके लिए सम्मान की भावना और बढ़ जायेगी।

बेवजह शक करना

Pamper your partner

अगर आप कही बाहर जा कर काम कर रहे हैं,जैसे ऑफिस या फील्ड वर्क तो आपको हर तरह के लोग मिलेंगे और आपको सबसे अच्छे रिश्ते बना कर रखने होंगे, ताकि आपका काम अच्छे से हो सके। टीम वर्क में सबसे बातें होती रहती हैं उसमे कोई महिला या पुरुष ये सोचकर एक दूसरे से बात करना बंद नहीं कर सकते कि उनके पार्टनर को ये सब पसंद नहीं है। आपकी बेवजह शक करने कि आदत से आपके पार्टनर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।अपने पार्टनर पर पूरी तरह से यकीन करें।

ईमानदार बनें

Truth will set you free

दूर रह कर रिश्ते निभाने के लिए हमेशा सच का साथ दें। जो भी बात हो अपने पार्टनर को सच बताएं।आपके मन में किसी तरह का कोई अपराधबोध ना रहे कि आपने अपने पार्टनर से कुछ छुपाया या झूठ बोला हैं। ज़रा सोचिये अगर आपने कोई छोटा-सा झूठ बोला और वो बात आपके पार्टनर को पता चल गयी, तो उन्हें कैसा महसूस होगा। इस बात के बाद वो आपकी किसी भी बात पर चाहते हुए भी यकीन नहीं कर पाएंगे। इस तरह आप दिल खोल कर अपने पार्टनर को सब सच सच बताएं चाहे वो बात कितनी भी पेचीदा क्यों न हो।जब इस तरह आप खुलकर बात करेंगे, तो यक़ीनन आपका पार्टनर आप पर खूब सारा प्यार बरसायेगा और आपका रिश्ता और मजबूत हो जाएगा।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...