Nanad-Bhabhi Bond: ननद-भाभी का रिश्ता जितना प्यारा होता है उतना ही नाजुक भी होता है। इस रिश्ते को हमेशा ही जलन और लड़ाई-झगड़े से जोड़कर देखा जाता है। हालांकि लड़ाई-झगड़े तो हर रिश्ते में होते हैं लेकिन जब ननद-भाभी के बीच गलतफहमियां बढ़ जाती हैं, तब ये दो परिवारों के बीच दूरियां बढ़ाने का कारण भी बन सकती हैं। वैसे देखा जाए तो यह रिश्ता अच्छी दोस्ती में बदल सकता है लेकिन कई बार चाहते हुए भी ननद और भाभी के बीच अपनापन नहीं आ पाता। लेकिन अगर आप एक-दूसरे को समझें और फ्रेंड्स बना जाएं तो ये खट्टा-मीठा रिश्ता लंबे समय तक बरकरार रह सकता है। बस आपको जरूरत है थोड़ी समझदारी दिखाने कि ताकि रिश्ते में मधुरता बनाए रखने में आसानी हो। तो चलिए जानते हैं ननद-भाभी के बॉन्ड को मजबूत बनाने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।
एक साथ बनाएं खाना

खाना आपके इमोशंस और बातों को बांधे रखने का जरिया हो सकता है। हर बार जब आप एक-दूसरे से मिलने जाएं तो एक-साथ मिलकर खाना बनाने की कोशिश करें। आपको आश्चर्य होगा कि आपने क्वालिटी टाइम के अलावा कितने इमोशंस आपस में शेयर किए हैं। साथ में खाना बनाने से किसी एक पर बर्डन नहीं पड़ेगा और आप दोनों का बॉन्ड भी मजबूत होगा।
बातों को सीक्रेट रखें
जब भी आपकी भाभी ने खुद को अकेला या असुरक्षित महसूस किया होगा, तब यकीनन आपसे बहुत सारी बातें शेयर की होंगी। खासकर नई शादी के बाद। रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि आप दोनों ही एक-दूसरे के सीक्रेट को सीक्रेट ही रहने दें। इसे किसी भी हालत में किसी के सामने न खोलें। ये छोटी सी तरकीब आप दोनों को करीब ला सकती है। इससे आप एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
राखी पर स्पेशल ट्रीट करें

राखी भाई-बहन का त्योहार होता है लेकिन जब भाभी आ जाती हैं तो वह भी इसका हिस्सा बन जाती हैं। राखी पर विशेष रूप से उनके लिए राखी की थाली तैयार करें। साथ ही भाभी के लिए भी राखी ले जाएं। इसके अलावा आप भाभी को गिफ्ट भी दे सकती हैं। राखी को स्पेशल बनाने के लिए भाई और भाभी को अपने घर इनवाइट करें।
न करें भाई की बुराई
एक ननद का भाई आपका पति हो सकता है लेकिन एक बहन अपने भाई की उपेक्षा को एक सीमा तक ही बर्दाश्त कर सकती है। वह उसके साथ पली-बढ़ी है, इसलिए वो इन बातों को सुनकर आप से नाजार भी हो सकती है। ये भावना आप दोनों को अलग कर सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि पति-पत्नी के बीच का कोई भी मामला अन्य लोगों के बीच न लाएं।
अक्सर कॉल करें

यदि आप दोनों एक-दूसरे से बार-बार नहीं मिल सकते हैं तो फोन कॉल्स पर ही एक-दूसरे से जुड़े रहें। आपकी एक छोटी सी पहल सामने वाले को बता सकती है कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं। वर्तमान में सब अपने कामों में बिजी हैं, किसी के पास दूसरों से मिलने का समय नहीं है। ऐसे में एक कॉल आपके रिश्ते को मजबूत बना सकता है।
एक-दूसरे से करें शिकायत
एक-दूसरे की शिकायत के लिए दूसरों के पास दौड़ने की बजाय एक-दूसरे के पास आएं। बातचीत हमेशा एक बंधन को मजबूत बनाने में मदद करती है और यहां तक कि रिश्ते में आई दूरियां भी काफी हद तक कम हो सकती है। इससे उन्हें खुशी होगी कि आप किसी और के पास जाने के बजाय पहले उनके पास आएं।
