बॉलीवुड की 6 खूबसूरत ननद-भाभी की जोड़ियां, जो हैं सबके लिए मिसाल: Bollywood Nanad-Bhabhi Jodi
Bollywood Nanad-Bhabhi Jodi Credit: Istock

Bollywood Nanad-Bhabhi Jodi: फिल्‍मों और छोटे पर्दे पर दिखाए जाने वाले ननद-भाभी के रिश्‍ते हमेशा षडयंत्र और चालबाजी से भरे होते हैं। लेकिन इसके विपरीत अधिकांश ननद-भाभी का रिश्‍ता गर्मजोशी, प्‍यार, स्‍नेह और हंसी-मजाक से भरपूर होता है। ये रिश्‍ता इतना खूबसूरत होता है कि आप एक दूसरे के विश्‍वासपात्र बन जाते हैं। बॉलीवुड में महिलाएं भी आपसे अलग नहीं हैं, हम जो सुनते और पढ़ते हैं, उसके विपरीत यहां ननद-भाभी की जोडि़यां हैं जो एक-दूसरे के साथ एक बेहतर रिश्‍ता साझा करती हैं। ये जोडियां सभी ननद और भाभी के लिए एक मिसाल कायम करती हैं।

करीना और सोहा अली खान

Bollywood Nanad-Bhabhi Jodi
karena and Soha Ali Credit: Istock

ये जोड़ी बॉलीवुड में एक मिसाल के रूप में देखी जाती है क्‍योंकि ये दोनों ही अभिनेत्रियां एक बेहतरीन बंधन साझा करती हैं। करीना और सोहा आपस में बहनों की तरह रहती हैं। करीना अपनी छोटी ननद के साथ एक अद्भुत तालमेल रखती हैं।  आपने पटौदी परिवार की दोनों महिलाओं को अक्‍सर एक साथ घूमते, छुट्टियां मनाते और पोलो मैच का आनंद लेते देखा होगा। सोहा को एक बार अपनी भाभी की तारीफ करते हुए भी देखा गया है।

एश्‍वर्या राय और श्‍वेता नंदा

बच्‍चन परिवार की ये दोनों महिलाएं एक-दूसरे के काफी करीब हैं। हालांकि वे ब‍हुत अधिक पब्लिक गेदरिंग में शामिल नहीं होती हैं, फिर भी वे एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं। बच्‍चन बहू और उनकी ननद को अक्‍सर विभिन्‍न कार्यक्रमों में एक साथ गपशप करते और तस्‍वीरें क्लिक करते हुए देखा जाता है। एक इंटरव्‍यूह में भी श्‍वेता ने एश्‍वर्या की काफी तारीफ की थी।

मलाइका और अर्पिता खान

बॉलीवुड जोड़ियां
Malaika and Arpita Khan Credit: Istock

अरबाज और मलाइका के अलग होने से पहले मलाइका और अर्पिता के बीच एक बहुत मजबूत और वॉर्म बॉन्‍ड था। आज भी दोनों एक-दूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम शेयर करती हैं। हालांकि उनके बीच काफी मिसअंडरस्‍टेंडिंग रही है लेकिन फिर भी किसी पारिवारिक समारोह में दोनों को एक साथ देखा गया है।

रानी और ज्‍योति मुखर्जी

रानी मुखर्जी अपने परिवार, खासकर अपनी भाभी, ज्‍योति के बहुत करीब हैं। बहुत लंबे समय तक, रानी ने शादी नहीं की क्‍योंकि वह अपने परिवार की देखभाल करना चाहती थीं। रानी के भाई ने कभी अपने परिवार की जिम्‍मेदारी को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन रानी ने यह सुनिश्चित किया कि वे अच्‍छा जीवन व्‍यतीत कर रही हैं। दोनों एक्‍ट्रेसेस बेस्‍ट फ्रेंड हैं और अक्‍सर एक साथ स्‍पॉट की जाती हैं।

Celebrity Style:शनाया का परफेक्ट पार्टी लुक

नीतू सिंह और रीमा जैन

बॉलीवुड जोड़ियां
Neetu Singh and Reema Jain Credit: Istock

सबसे पुरानी ननद-भाभी की जोड़ी नीतू और रीमा जैन की है। जो हमेशा बहनों की तरह रहती हैं और एक साथ घूमती हैं। वे ज्‍यादातर कई कार्यक्रमों में एक साथ खिलखिलाते और मुस्‍कुराते दिखाई देती हैं। रीमा का अपनी भाभी नीतू के साथ बहुत अच्‍छा रिश्‍ता है और यहां तक कि अपना जन्‍मदिन भी अपने भतीजे रणबीर के साथ शेयर करती हैं। नीतू अपनी ननद को प्‍यार से भोक्‍स बुलाती हैं।

गौरी खान और शहनाज

किंग खान की बहन शहनाज लालारुख उनसे 6 साल बड़ी हैं और खान परिवार उन्‍हें बहुत प्‍यार करता है। शाहरुख की मां के निधन के बाद शहनाज डिप्रेशन में चली गई थीं। वह हमेशा शांत और अपने में रहती हैं। गौरी शहनाज का अपने बच्‍चे की तरह ख्‍याल रखती हैं। गौरी के जीवन में उनकी भाभी सबसे महत्‍वपूर्ण लोगों में से एक हैं।