Dhamaal 4

Dhamaal 4 Female Cast: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म रेड 2 को लेकर काफी चर्चाओं में हैं, तो वहीं अब अजय देवगन एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं। धमाल 4 का नाम बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। हाल ही में ‘धमाल 4’ फिल्म की अनाउंसमेंट हुई, जहां इस फिल्म के अनाउंसमेंट होने के बाद अजय देवगन के फैंस उनको फिर से कॉमेडी किरदार में देखने के लिए काफी बेताब हैं। फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म में इस बार इस बार दो नई एक्ट्रेस की एंट्री भी हुई है। इस खुशखबरी को खुद अजय देवगन ने फैंस के साथ शेयर किया।

बता दें, अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के मालशेज घाट शेड्यूल के पूरे होने पर दो तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में फिल्म से जुड़ी कास्ट नजर आ रही है। मूवी के सेट से फोटो शेयर कर अजय देवगन ने फिल्में देखने के शौकीनों की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है। फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें, तो सामने आई तस्वीरों में अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, संजीदा शेख, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, रितेश देशमुख, अंजलि आनंद और उपेंद्र लिमये नजर आ रहे हैं। इंद्र कुमार के निर्देशन में धमाल 4 बन रही है। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल महाराष्ट्र के मालशेज घाट पर शूट किया गया था।

Dhamaal 4 Female Cast
Anjali Anand

धमाल 4 नजर आने वाली अंजलि आनंद ने टीवी सीरियल, फिल्म और वेब सीरीज सभी में काम किया है। अंजलि ने 2017 में टेलीविजन शो ढाई किलो प्रेम और 2018 में कुल्फी कुमार बाजेवाला में मुख्य भूमिका निभाई। 2023 में, अंजलि खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दीं। उन्होंने 2023 में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया। हाल ही में ओटीटी पर एक वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ रिलीज हुई है। जिसमें अंजलि आनंद भी नजर आई।

Sanjeeda Sheikh
Sanjeeda Sheikh

टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों और वेब सीरीज में संजीदा शेख ने खूब काम किया है। हाल में संजीदा शेख की एंट्री फिल्म धमाल 4 में हो चुकी है। तमाम टीवी सीरियल में काम करने के बाद 2020 में फिल्म तैश से संजीदा शेख ने बॉलीवुड डेब्यू किया। उसी साल संजीदा की दूसरी फिल्म काली खुही आई जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। 2024 में संजीदा फिल्म फाइटर में भी नजर आईं। 2024 की सुपरहिट वेब सीरीज हीरामंडी में कई एक्ट्रेसेस ने काम किया था, उनमें से एक संजीदा शेख भी हैं। टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने कई रियलिटी शोज किए और फिल्में भी की हैं।

दरअसल, धमाल फ्रेंचाइजी की अब तक तीन फिल्में आ चुकी हैं। सबसे पहले ‘धमाल’ साल 2007 में आई थी। इसमें संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। इसके बाद 2011 में फिल्म का अगला भाग आया ‘डबल धमाल’, इसमें पहली फिल्म की स्टारकास्ट के साथ मल्लिका शेहरावत और कंगना रनौत जैसे सितारे भी जुड़ गए।

Dhamaal Part
hree parts of Dhamaal have been released so far

इसके बाद 2019 में आए फिल्म के तीसरे भाग ‘टोटल धमाल’ में एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आई थी। इसमें अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी के साथ अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर सरीखे कलाकार भी शामिल हो गए। फिल्म के तीनों भागों का निर्देशन इंद्र कुमार ने ही किया।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...