Overview: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस' के 19वें सीज़न का पहला प्रोमो जल्द ही देखने को मिलेगा
बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो जुलाई के आखिर में रिलीज़ होने जा रहा है, जिसमें सलमान खान एक नए अवतार में नजर आएंगे। इस बार की थीम दर्शकों को हैरान कर सकती है, क्योंकि इसमें टेक्नोलॉजी और इमोशन्स के बीच एक अनोखा टकराव दिखाया जाएगा।
Bigg Boss 19 Promo Date: ‘बिग बॉस’ का नाम सुनते ही दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ जाती है। हर साल इस शो को लेकर जबरदस्त चर्चा होती है, और हो भी क्यों न—सलमान खान की दमदार होस्टिंग और कंटेस्टेंट्स के दिलचस्प ड्रामे शो को खास बना देते हैं। अब जब ‘बिग बॉस 19′ की तैयारियां जोरों पर हैं, फैंस बेसब्री से इसके पहले प्रोमो का इंतज़ार कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं अंदर की वो जानकारी जो अब तक सामने आई है।
कब रिलीज होगा पहला प्रोमो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ का पहला प्रोमो जुलाई के तीसरे हफ्ते में रिलीज किया जाएगा। यह प्रोमो टीवी और सोशल मीडिया दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ लॉन्च किया जाएगा ताकि इसकी पहुंच ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक हो।
प्रोमो की शूटिंग कहां हुई
सूत्रों के अनुसार, इस बार प्रोमो की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी स्टूडियो में की गई है। सलमान खान ने इस शूट को कुछ दिन पहले ही पूरा किया है और अब पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
प्रोमो में क्या होगा खास
बताया जा रहा है कि इस बार प्रोमो में सलमान खान एक बिलकुल नए अवतार में नजर आएंगे। इसके जरिए इस सीज़न की थीम का हिंट भी मिलेगा, जो पहले से काफी अलग और रोमांचक बताई जा रही है।
क्या होगी थीम इस बार
हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर थीम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि ‘बिग बॉस 19’ की थीम “टेक वर्सेज इमोशन” पर आधारित होगी, जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक डिजिटल और भावनात्मक दुनिया के बीच जूझते हुए देखा जाएगा।
किस प्लेटफॉर्म पर दिखेगा प्रोमो
प्रोमो सबसे पहले कलर्स टीवी और जियो सिनेमा ऐप पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा, बिग बॉस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इसे शेयर किया जाएगा।
फैंस की क्या है प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर जैसे ही प्रोमो से जुड़ी खबरें वायरल हुईं, फैंस ने #BB19PromoSoon और #SalmanKhanOnBB19 जैसे हैशटैग ट्रेंड करने शुरू कर दिए। सभी को उम्मीद है कि ये सीज़न पहले से कहीं ज्यादा एंटरटेनिंग और अनप्रेडिक्टेबल होगा।
शो की शुरुआत कब से
प्रोमो के रिलीज़ के बाद शो के ऑन-एयर होने की तारीख का भी ऐलान किया जाएगा। फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘बिग बॉस 19’ अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितंबर की शुरुआत में शुरू हो सकता है।
