Salman Khan and Bigg Boss 19 New Logo
Salman Khan and Bigg Boss 19 New Logo

Summary: बिग बॉस 19 अब कुछ अलग होने वाला है

Bigg Boss 19 इस बार नए फॉर्मेट के साथ पहले JioHotstar पर और फिर TV पर प्रसारित होगा।
नया लोगो, संभावित नए होस्ट्स और रोज़ाना एडवांस एपिसोड इस सीजन को और भी खास बनाएंगे।

Bigg Boss New Format: रियलिटी टीवी की दुनिया में अगर किसी शो का नाम सबसे ऊपर आता है, तो वो है बिग बॉस। हर साल यह शो सिर्फ दर्शकों के लिए एक नया मनोरंजन लेकर नहीं आता, बल्कि पूरे देश में बातचीत और गप्पों का हिस्सा बन जाता है। अब बिग बॉस के 19वें सीजन की तैयारी जोरों पर है। इस बार शो ना सिर्फ एक नए अंदाज में लौट रहा है, बल्कि इसका प्लेटफॉर्म और प्रेजेंटेशन भी कुछ अलग होने वाला है।

हाल ही में JioHotstar और JioHotstar Reality ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो पोस्ट किया है। इस प्रोमो में एक चमकदार और रंगीन नई आंख यानी लोगो दिखाई गई है, जो शो की थीम ड्रामा, टकराव और एंटरटेनमेंट के रंग-बिरंगे पहलुओं को दर्शाती है। इस लोगो को देखकर ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “काउंटडाउन हो गया है शुरू, होगा chaos unlock soon!” यानी अब अफरा-तफरी और हंगामे की शुरुआत होने वाली है। यह पहली बार है जब शो का प्रमोशन JioHotstar पर ओटीटी के रूप में शुरू हुआ है, जो दर्शाता है कि अब बिग बॉस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहले लॉन्च होगा और उसके बाद कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।

अभी तक ऑफ़िशियली सलमान खान को होस्ट के रूप में कन्फर्म नहीं किया गया है, लेकिन फैंस को पूरा भरोसा है कि ‘दबंग’ खान इस सीजन को भी दमदार अंदाज में पेश करेंगे। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार कुछ नया एक्सपेरिमेंट भी किया जा रहा है यानी कि पहले तीन महीनों के बाद शो के होस्ट के रूप में फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे बड़े नामों को लाने की योजना है। यानी होस्टिंग में भी एक बड़ा ट्विस्ट होने वाला है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 19 का प्रीमियर 29 या 30 अगस्त के वीकेंड पर होने की संभावना है। शुरुआत JioHotstar पर डिजिटल रिलीज के साथ होगी, उसके बाद इसे टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। यह फॉर्मेट खासकर उन यंग दर्शकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो मोबाइल पर शोज़ देखना पसंद करते हैं।

हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में 15 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट और 3 से 5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ होंगी। बताया जा रहा है कि इस सीजन के लिए अब तक 20 से ज्यादा सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अप्रोच किया जा चुका है। हालांकि अभी तक किसी नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फैंस को इस बात की उम्मीद है कि इस बार भी शो में नए चेहरे, पुराने झगड़े और दमदार मनोरंजन देखने को मिलेगा।

बिग बॉस 19 केवल एक और सीजन नहीं है, यह एक नई शुरुआत है, जहां ओटीटी और टेलीविजन का मेल होगा। दर्शक अब सिर्फ वीकेंड के वार तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि रोजाना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एडवांस एपिसोड देख पाएंगे। साथ ही, एक से ज्यादा होस्ट, नया लोगो और सोशल मीडिया पर पहले से ही ट्रेंड करता प्रमोशन, ये सब मिलकर इस सीजन को अब तक का सबसे विविध और वाइब्रेंट सीजन बना सकते हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...