Salman Khan
Bigg Boss 19: हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ देखने मिलेंगे कई नए ट्विस्ट, खत्म किया गया सालों पुराना यह रूल

OveBigg Boss 19 में खत्म किया गया सालों पुराना कैप्टेंसी टास्क rview:

बिग्ग बॉस 19 में आए नियम, सालों पुराने रूल्स में किए गए बदलाव

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए टीवी पर प्रसारित होने वाला है। 24 अगस्त से शो की शुरुआत होने वाली है। एक बार फिर भाईजान यानी सलमान खान शो को होस्ट करते नजर आएंगे। शो को दिलचस्प बनाने के लिए इस बार भी मेकर्स नए-नए ट्वीट लेकर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि बिग बॉस का 19वां सीजन 21 से 22 हफ्तों तक चलने वाला है। टीवी का यह सबसे चर्चित और पसंद किए जाने वाला रियलिटी शो है जिसमें कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली तकरार से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता है। 

हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शकों को भर भरकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। यह शो पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा। दर्शक इसे कलर्स टीवी के अलावा जिओ हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बार बिग बॉस के नियमों में भी कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं।

बिग बॉस के हर सीजन में कैप्टेंसी टास्क होता था और घर का कप्तान चुना जाता था, लेकिन इस बार मेकर्स कुछ नए ट्विस्ट लेकर आए हैं। इस सीजन वोटिंग के जरिए घर का नेता चुना जाएगा। यानि घर के सदस्य वोटिंग करेंगे और अपना नेता चुनेंगे। हालांकि देखने वाली यह बात है कि दर्शकों को मेकर्स का यह कॉन्सेप्ट कितना पसंद आता है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस के कई फैंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कुछ लोगों का कहना है कि इस लोकतांत्रिक तरीके को निर्माता ठीक से लागू नहीं कर पाएंगे।

पिछले कई सीजन में शो के होस्ट भी बदले गए हैं। चूंकि सलमान खान अपनी फिल्मों पर भी फोकस करते हैं, ऐसे में उनके बिजी रहने के कारण बिग बॉस के मेकर्स को कई बार शो का होस्ट भी बदलना पड़ता है। बिग बॉस में फराह खान और करण जौहर एंकर की जगह ले चुके हैं। इस बार भी सलमान खान अपने कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी है। अब देखना यह है कि वह बिग बॉस को कितना समय दे पाते हैं।

नया सीजन नई थीम के साथ आने वाला है जिसका विषय है ‘घरवालों की सरकार’ जो घर के अंदर होने वाली राजनीति की तरफ इशारा करता है। हालांकि सत्ता किसी एक के हाथ में नहीं होगी और सब कुछ सबकी मर्जी से होगा। ऐसे में कंटेस्टेंट के बीच होने वाले झगड़े शो की टीआरपी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।