Hansika Motwani with husband Sohael Khaturiya
Hansika Motwani with husband Sohael Khaturiya

Summary: हंसिका मोटवानी और सोहेल खटूरिया की चुप्पी ने बढ़ाई तलाक की अटकलें

हंसिका मोटवानी और सोहेल की शादी पर तलाक की अफवाहें तेज़ हो गई हैं, क्योंकि हंसिका ने सोशल मीडिया से शादी की ज्यादातर तस्वीरें हटा दी हैं और लंबे समय से कोई नई पोस्ट शेयर नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसिका अपनी मां के साथ रह रही हैं, जबकि सोहेल ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट कर लिया है।

Hansika Motwani Divorce: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की फ़ेमस एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अक्सर अपनी फिल्मों और ग्लैमरस अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह उनकी प्रोफेशनल लाइफ नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने नोटिस किया कि हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम से पति सोहेल खतुरिया के साथ की शादी की ज्यादातर तस्वीरें और वीडियो हटा दिए हैं। इसी के बाद से उनके तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है।

Hansika Motwani with Sohael Khaturiya in Happier Times
Hansika Motwani with Sohael Khaturiya in Happier Times

हंसिका और सोहेल की शादी दिसंबर 2022 में धूमधाम से हुई थी। इस शाही शादी को लेकर डिज़्नी+ हॉटस्टार पर एक वेब सीरीज भी बनाई गई थी, जिसका नाम था “Hansika’s Love Shaadi Drama”। शादी के समय दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था। लेकिन अब लगभग तीन साल बाद अचानक से शादी की तस्वीरों और वीडियोज का गायब होना कई सवाल खड़े कर रहा है। फैंस का कहना है कि हंसिका ने 18 जुलाई के बाद से कोई नई पोस्ट भी शेयर नहीं की है। यही नहीं खबरें तो ये भी हैं कि हंसिका अपने पति सोहेल को छोड़कर अब अपनी मां के घर रहने लगी हैं। दूसरी तरफ सोहेल ने भी 2023 के बाद से सोशल मीडिया पर कोई खास एक्टिविटी नहीं दिखाई है और हाल ही में उन्होंने अपना अकाउंट प्राइवेट कर दिया है।

हंसिका और सोहेल की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। पेरिस के आइकॉनिक एफिल टॉवर के सामने सोहेल ने उन्हें प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों की शादी ने मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन अब जब उनके रिश्ते को लेकर ऐसी बातें सामने आ रही हैं, तो फैंस भी हैरान हैं कि आखिर अचानक ऐसा क्या हो गया? हालांकि, इस पूरे मामले पर हंसिका ने कोई भी बयान नहीं दिया है। जब मीडिया ने इस बारे में उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, सोहेल ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए सिर्फ इतना कहा, “यह सच नहीं है।”

गौरतलब है कि हंसिका और सोहेल शादी से पहले अच्छे दोस्त थे। यही नहीं सोहेल की पहली पत्नी रिंकी बजाज को लेकर भी अतीत में हंसिका का नाम जोड़ा गया था। उस समय वेब सीरीज के दौरान हंसिका ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा था, “सिर्फ इसलिए कि मैं किसी को जानती थी, इसका मतलब कतई भी यह नहीं यही कि मैं किसी की निजी जिंदगी में दखल दे रही थी। लोग मुझे सिर्फ इसलिए विलेन बना रहे थे क्योंकि मैं एक पब्लिक फिगर हूं।”

हंसिका और सोहेल दोनों की तरफ से जारी चुप्पी ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर उनसे सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जब तक खुद हंसिका या सोहेल इस पर खुलकर कुछ नहीं कहते, तब तक यह रहस्य बना रहेगा। फिलहाल हंसिका के फैंस की यही उम्मीद है कि ये अफवाहें झूठी साबित हों। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...