Hansika Motwani Controversy: फिल्म ‘कोई मिल गया’ की क्यूट सी बच्ची हंसिका मोटवानी बड़े होने पर भले ही बॉलीवुड में शानदार सफर तय नहीं पाई हों, लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने एक सफल पारी खेली है। उनका नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्रियों में लिया जाता है। उन्होंने तमिल और तेलुगु में कई हिट फिल्में की हैं। इस एक्ट्रेस की एक्टिंग जितनी दमदार है, खूबसूरती में भी वे उतनी ही आगे हैं। लाखों फैंस उन पर फिदा हैं। 9 अगस्त को हंसिका का बर्थडे आता है। आज वे 32 साल की हो गई हैं।
लुक्स को लेकर हुआ बड़ा विवाद
अपनी फिल्मों के साथ ही यह गॉर्जियस एक्ट्रेस दो बड़े विवादों में उलझ कर भी सुर्खियों में रही है। हंसिका का पहला विवाद जुड़ा है उनके लुक्स को लेकर। साल 2003 में हंसिका ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘कोई मिल गया’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं। वहीं साल 2007 में मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘आप का सुरूर’ में बतौर लीड एक्ट्रेस अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। मात्र चार साल में हंसिका के लुक्स में जमीन आसमान का अंतर नजर आने लगा। जिसके बाद यह अफवाह तेजी से फैली कि एक्ट्रेस को उनकी मां मोना मोटवानी ने हार्मोनल इंजेक्शन देकर यंग दिखाने की कोशिश की है। हालांकि हंसिका और मोना दोनों ही लगातार इन खबरों का खंडन करती रहीं।
मां ने कही ये बड़ी बात
अपनी सफाई में स्किन स्पेशलिस्ट मोना ने यहां तक कहा कि अगर ऐसे इंजेक्शन उनके पास होते तो आज वह सफल बिजनेस वुमन होतीं और इन्हें बेचकर रुपए कमा रही होतीं। हालांकि इसके बाद हंसिका को बॉलीवुड में कोई बड़ा मौका नहीं मिला। माना जाता है कि यही विवाद उसका कारण रहा। इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाई और यहां उन्हें अपार सफलता मिली।
सहेली का पति चुराने के आरोप
हंसिका की जिंदगी से दूसरा बड़ा विवाद जुड़ा उनकी शादी को लेकर। पिछले साल 4 दिसंबर को हंसिका ने अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया से जयपुर में रॉयल वेडिंग की। दोनों ने अपनी इस शानदार शादी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इस कपल को एक ओर जहां लोगों का भरपूर प्यार मिला, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया। दरअसल, सोहेल कथुरिया और कोई नहीं हंसिका की बेस्ट फ्रेंड रिंकी बजाज के एक्स हसबैंड हैं। ट्रोलर्स का आरोप था कि हंसिका ने अपनी ही सहेली का घर तोड़कर अपना घर बसाया है। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि हंसिका ने सहेली का पति चुरा लिया है। हालांकि हंसिका और सोहेल दोनों ने ही इसे लेकर हमेशा चुप्पी साधे रखी। आज यह कपल हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहा है।
इस एक्टर के साथ रहीं रिलेशनशिप में
आपको बता दें कि सोहेल के जिंदगी में आने से पहले हंसिका लंबे समय तक तमिल एक्टर और प्रोड्यूसर सिलम्बरासन देसिंगु राजेंद्र को डेट कर रही थीं। हालांकि सालों का यह रिश्ता किसी अंजाम तक नहीं पहुंच पाया और दोनों की राहें अलग हो गईं। जिसके बाद हंसिका ने सोहेल को लाइफ पार्टनर के रूप में चुना।
