बहुत ही खूबसूरत है हंसिका मोटवानी का साड़ी कलेक्शन, स्टाइल है अनोखी: Hansika Motwani Birthday
Hansika Motwani Birthday

Overview:

बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका वेस्टर्न के साथ ही ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी बहुत ब्यूटिफुल लगती हैं। हंसिका का साड़ी कलेक्शन शानदार है।

Hansika Motwani Birthday: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी जितनी खूबसूरत है, उतनी ही स्टाइलिश भी। 9 अगस्त को इस टैलेंटेड एक्ट्रेस का बर्थ-डे है। बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका वेस्टर्न के साथ ही ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी बहुत ब्यूटिफुल लगती हैं। हंसिका का साड़ी कलेक्शन शानदार है। जिसमें डेली रूटीन से लेकर हैवी पार्टी वियर साड़ियां तक शामिल हैं। अगर आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो हंसिका की वार्डरोब से आप बहुत कुछ टिप्स ले सकती हैं।

पोल्का डॉट साड़ी ऑल टाइम ट्रेंडिंग साड़ियों में शामिल है। इसमें बड़े से लेकर छोटे कई डॉट पैटर्न आते हैं। आप चाहें तो हंसिका की तरह मीडियम डॉट वाली साड़ी ले सकती हैं। इसकी खासियत ये है कि यह हर बॉडी शेप पर अच्छी लगती है। ऑल ओवर पोल्का डॉट साड़ी की जगह आप एक्ट्रेस की तरह कॉन्ट्रास्ट साड़ी ​अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

साड़ी में आप ट्रेडिशनल लुक में ही नजर आएं, ये जरूरी नहीं है। आप हंसिका से साड़ी में मॉर्डन अवतार अपनाना सीख सकती हैं। हंसिका ने  एकाय बनारस की रॉयल ब्लू साड़ी के साथ केप वियर किया है। इस केप के कारण इस सिंपल साड़ी में भी एक्स फैक्टर जुड़ गया है। आप भी अलग दिखना चाहती हैं तो इस लुक को अपना सकती हैं। स्टाइलिश ज्वेलरी से लुक में चार चांद जुड़ गए हैं।

समर सीजन में लाइट शेड्स काफी ग्रेसफुल और कूल लगते हैं। ​कुछ फ्लावर पैटर्न, पत्तियां आपको गर्मी से राहत दिलाती हुई नजर आती हैं। आप भी हंसिका की तरह लाइट पेस्टल शेड्स को अपने कलेक्शन का हिस्सा जरूर बनाएं। आप कॉटन, लेनिन, ऑर्गेंजा किसी भी फैब्रिक में यह पैटर्न चुन सकती हैं।

सीक्वेंस साड़ियां लंबे समय से ट्रेंड में हैं और आज भी ये पसंद की जा रही हैं। अगर आप भी पार्टी लवर हैं और अक्सर फंक्शन का हिस्सा बनती रहती हैं तो हंसिका की इस कॉपर सीक्वेंस जाल साड़ी पैटर्न को अपनाना न भूलें। फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया की यह साड़ी आपको गॉर्जियस और ग्लैमरस लुक देगी। शानदार ज्वेलरी और मेकअप से आप अपने लुक को कंप्लीट करें।

सिंपल और सोबर लुक के साथ ही स्टाइलिश अंदाज में दिखना चाहती हैं तो हंसिका का यह लुक परफेक्ट है। ब्रांड अविग्ना ऑफिशियल की सिंपल स्कैलप्ड सनशाइन येलो कलर की साड़ी के साथ हंसिका ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज वियर किया है। इस प्रकार की साड़ी आपको किसी भी फंक्शन या पार्टी में शानदार लुक देगी।

आप स्टाइलिश तब ही दिख सकती हैं, जब आप ट्रेंड को फॉलो करें। इन दिनों ऑर्गेंजा साड़ियां ट्रेंड में हैं। ये सिंपल, लाइट वेट खूबसूरत साड़ियां आपको एलिगेंट लुक देती हैं। इनके खूबसूरत कलर्स और प्रिंट्स आंखों को सुकून देते हैं। वैसे तो इनमें अब कई पैटर्न आने लगे हैं, लेकिन अगर आप कोई हैवी साड़ी वियर नहीं करना चाहती हैं तो आप हंसिका की तरह ​प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।

साड़ी पहनकर भी अगर आप सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो हंसिका की यह कटवर्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस खूबसूरत रेड साड़ी का अनोखा कटवर्क ही इसकी खासियत है। स्टाइलिश ब्लाउज के साथ आप इसे वियर करें। यकीन मानिए हर कोई आपकी तारीफ करेगा। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...