Divya Khosla Blouse Designs
Divya Khosla Stylish Blouse

Divya Khosla Blouse Designs: साड़ी एक ऐसा भारतीय परिधान है जिसको कैरी कर हर भारतीय नारी बेहद शानदार दिखती हैं। सांस्कृतिक विरासत को संभाले यह 6 गज का विशिष्ट परिधान वैसे तो बेहद कूल और क्लासी है लेकिन बॉलीवुड की अदाकारा दिव्या खोसला कुमार का फैशन सेंस इसमें चार चांद लगा देता है। अगर आप भी अपने साड़ी लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो दिव्या के कुछ खास ब्लाउज लुक्स ट्राई कर सकती हैं। इन स्पेशली डिजाइन्ड ब्लाउज लुक्स में न सिर्फ आप काफी कूल दिखेंगी बल्कि ये आपके साड़ी फैशन गेम को एलीवेट कर देगा। आइए जानते हैं दिव्या के कुछ खास ब्लाउज लुक्स के बारे में।

Also Read : सिंपल साड़ी में भी आप दिखेंगी स्टाइलिश, ये हेयरस्टाइल देंगी आपको शानदार लुक: Hairstyle for Saree

दिव्या खोसला के ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस देख लें इंस्पिरेशन: Divya Khosla Blouse Designs

शैलो नैक स्टाइल

साड़ी एक बेहद सुंदर आउटफिट है, बशर्ते आप इसको अच्छे ढंग से कैरी करना जानते हों। आपके ब्लाउज पैटर्न से आपकी साड़ी का लुक भी काफी हद तक अपग्रेड हो जाता है। ऐसे में अगर आप खास दिखना चाहती हैं तो दिव्या की तरह शैलो नेक स्टाइल ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। ये नेक स्टाइल न सिर्फ खुल्ले पल्ले पर सूट करता है बल्कि साथ ही ये आपके स्टेपल्ड पल्लू को भी खास बना देता है। इस खास ऑल टाइप गो ब्लाउज को आप अपने किसी खास फंक्शन में ट्राई करके आप सभी को हैरान कर सकती हैं। इसको कैरी कर आपको ज्वेल नेक पीस की भी जरूरत महसूस नहीं होगी।

ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

अगर आप अपनी साड़ी के सिंपल लुक को खास बनाना चाहती हैं तो दिव्या से इंस्पायर्ड ये ब्लाउज लुक खास आपके लिए है। हेवी एंब्राईडर्ड ट्यूब टॉप लुक वाला ये ब्लाउज आपकी बिलकुल प्लेन साड़ी को भी काफी खास बना सकता है। ऐसे में अपने साड़ी लुक को एन्हांस करने के लिए आप ट्यूब स्टाइल ब्लाउज को अपना सकती हैं।

क्रॉस नेक ब्लाउज

अगर आप एक यूनिक ब्लाउज स्टाइल चाहती हैं तो आपकी सर्च यहीं पर थम सकती है। अपने खास और अलग हटकर लुक के लिए ये ब्लाउज दिव्या खोसला की भी पहली पसंद है। आप चाहें तो इस स्पेशल लुक वाले ब्लाउज को अपना सकती हैं। फ्रंट क्रॉस नेक स्टेप वाले इस ब्लाउज के साथ आप कैसी भी साड़ी पेयर कर सकती हैं, जो बेहद शानदार और जानदार लगता है।

पैराशूट स्लीव्स आर बैक

दिव्या खोसला कुमार एक बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल अभिनेत्री और सिंगर हैं जो आए दिन अपने शानदार लुक्स से हर किसी का मन मोह लेती हैं। अगर आप भी एक ऐसा ही लुक चाहती हैं तो सिंपल येट स्टाइलिश इस खास ब्लाउज को अपना सकती हैं। सिंपल नेक स्टाइल के साथ पैराशूट स्लीव्स वाला ये ब्लाउज डिजाइन काफी खास है।

फ्लोरल क्रोशिया स्लीव्स

अगर आप हर किसी के दिल में आग लगाना चाहती हैं, तो दिल थाम लीजिए क्योंकि ये ट्रेंडिंग ब्लाउज स्टाइल आपको बेहद पसंद आने वाला है। दिव्या खोसला कुमार ने एक खास मौके पर इस स्पेशल ब्लाउज को कैसे किया जिसमे वो काफी सुंदर नजर आ रही थी। इस खास ब्लाउज में फ्लोई क्रोशिया स्लीव्स ने चार चांद लगा दिए हैं।

स्टेप ब्लाउज रॉक्स

हर दौर में स्टेप स्लीव ब्लाउज का चलन रहा है। अपने सिंपल और खास लुक्स से ये ब्लाउज हर किसी को बेहद पसंद आते हैं। सिंपल सी साड़ी को भी ये ब्लाउज खास बना देता है, जिसके बाद आप काफी खूबसूरत दिखती हैं। दिव्या ने इस खास ब्लाउज को कैरी कर तहलका मचा दिया था। आप भी इसको किसी खास मौके या फैमिली फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...