Mrunal Thakur Looks For Rakshabandhan
Ethnic Looks For Rakshabandhan

Mrunal Thakur Suits For Rakshabandhan : अपनी बेहतरीन एक्टिंग और मेहनती अंदाज के जरिये टेलीविजन शोज से लेकर सुपर हिट फिल्मों तक का बेहतरीन सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपने स्टाइल और फैशन सेंस से कई बार सभी का दिल जीत चुकी हैं। ऐसे में मृणाल के फैशन सेंस की बात करें तो इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स से लेकर साड़ी, एथेनिक सूट और हॉट सिजलिंग वेस्टर्न ड्रेसेज तक मृणाल सभी में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं। ऐसे में इस फेस्टिवल सीजन आप भी सेलिब्रिटीज से इंस्पायर्ड लुक्स ट्राई करना चाहती हैं। तो मृणाल ठाकुर के एथेनिक सूट लुक्स आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं। आइए आज हम आपके लिए मृणाल ठाकुर के बेस्ट वाइब्रेंट एथेनिक सूट लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस रक्षाबंधन पर स्टाइल कर सकती हैं।

Also read : दिव्या खोसला कुमार के डिजाइनर ब्लाउज ट्राई कर दिखें सुपर स्टाइलिश: Divya Khosla Blouse Designs

रक्षाबंधन पर मृणाल ठाकुर के एथेनिक सूट लुक्स रीक्रिएट कर दिखें सबसे खास और स्टाइलिश: Mrunal Thakur Suits For Rakshabandhan

सिल्क अनारकली सूट

रक्षाबंधन जैसे फेस्टिवल्स के मौके पर अधिकतर लड़कियां एथेनिक अनारकली सूट स्टाइल करना पसंद करती हैं। इस लुक में मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत फुल लेंथ पीच पिंकिश सिल्क अनारकली सूट को लाइट मेकअप पिंक लिप्स और हैवी झुमकों के साथ स्टाइल किया है। आजकल इस तरह के लाइटवेट सिल्क अनारकली काफी ट्रेंडी हैं, आप इसे जरूर ट्राई कर सकती हैं।

फेस्टिवल परफेक्ट बनारसी शरारा

इस लुक में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत बनारसी शरारा को वी नेकलाइन, हाफ स्लीव्स कुर्ती और ट्रेंडी पर्पल ओढ़नी के साथ कैरी किया है। मृणाल का ये शरारा लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है। जिसे आप भी इस रक्षाबंधन मिनिमल मेकअप, फ्रेश गजरे और खूबसूरत ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मृणाल का ये आउटफिट आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

हैवी फ्लोरल अनारकली सूट

फेस्टिवल का मजा जमकर खाने पीने और बढ़िया आउटफिट्स को स्टाइल करने पर ही आता है। इस रक्षाबंधन आप भी किसी खास लाइट वेट आउटफिट की तलाश में हैं, जो आपको कम एफर्ट्स में हैवी लुक दे सकता है। तो मृणाल का ये फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट टाइमलेस होते हैं, जिन्हें आप कई तरह स्टाइल कर सकती हैं।

राउंड नेक पिंक स्ट्रेट कट कुर्ता सेट

फेस्टिवल सीजन में अलग-अलग हैवी आउटफिट्स को स्टाइल करके थक गई हैं। तो इस बार मृणाल का ये राउंड नेक पिंक स्ट्रेट कट कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में मृणाल ने बेहद खूबसूरत फुल स्लीव्स पिंक कुर्ता सेट को मिनिमल मेकअप और खूबसूरत इयरिंग्स के साथ कैरी किया है। इस तरह के स्ट्रेट कुर्ता सेट्स फेस्टिवल्स के बाद भी स्टाइल किए जा सकते हैं। आप भी मृणाल का ये स्ट्रेट कुर्ता सेट चिकनकारी फैब्रिक में ट्राई कर सकती हैं।

स्टाइलिश व्हाइट नेट अनारकली

इस लुक में मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत न्यूड व्हाइट कलर के फुल स्लीव्स नेट अनारकली सूट को सटल मेकअप के साथ कैरी किया है। इस रक्षा बंधन आप भी इंडो वेस्टर्न थीम में आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं। तो मृणाल का ये व्हाइट नेट अनारकली सूट एकदम बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। जिसे आप अनारकली और वेस्टर्न गाउन दोनों तरह स्टाइल कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...