साड़ी स्‍टाइल
Different Saree Style Credit: istock

छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस Mrunal Thakur वेस्टर्न आउटफिट में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. जब वो ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती हैं तब उनका लुक और भी कमाल का लगता है साड़ियों में तो वह जैसे जलवा ही बिखेरती हैं. मृणाल के पास साड़ियों का एक से बढ़कर एक कलेक्शन है. अगर आप भी साड़ी में खुद को खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो मृणाल ठाकुर से कुछ टिप्स ले सकती हैं. आज हम आपको उनकी साड़ी सिलेक्शन और स्टाइलिंग के बारे में बताते हैं.

फ्लोरल प्रिंट

Mrunal Thakur
Floral Print

फ्लोरल प्रिंट का चलन वैसे भी हर तरह के आउटफिट में इन दिनों बढ़ गया है. इस प्रिंट की साड़ी भी पहनने में बहुत खूबसूरत लगती है. इस फोटो में मृणाल ने भी फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनी है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही है ब्लैक रंग की साड़ी पर पाउडर ब्लू रंग के फ्लावर बहुत ही सुंदर लग रहे हैं. मृणाल ने साड़ी को ओपन पल्लू स्टाइल में कैरी किया है जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. आप चाहे तो फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी मृणाल के स्टाइल में पहन सकती हैं.

फैंसी साड़ी

Mrunal Thakur
Mrunal in Fancy Saree

किसी शादी पार्टी में जाना है और आप अगर फैंसी लुक चाहती हैं तो इस तरह की साड़ी ट्राय कर सकती हैं. इस प्लेन साड़ी में लगी बॉर्डर बहुत ही खूबसूरत लग रही है और बॉर्डर के रंग का ही गोल्डन ब्लाउज जो स्लीवलेस स्टाइल में बना हुआ है, इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है. फैंसी लुक पाने के लिए मृणाल की तरह ही इस साड़ी को स्टाइल किया जा सकता है.

एंब्रॉयडरी साड़ी

Mrunal Thakur
Embroidery Saree

अगर थोड़ा हैवी लुक चाहती हैं तो एंब्रॉयडरी साड़ी का चुनाव कर सकती हैं. बाजार में कई आकर्षक डिजाइन की एंब्रॉयडरी साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी. इन साड़ियों की खासियत यह है कि यह आपको अट्रैक्टिव के साथ-साथ पतला भी दिखाती हैं. इस एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ मृणाल ने स्ट्रिप ब्लाउज पहना है जो बिल्कुल प्लेन है. आप भी हेवी वर्क एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ इस तरह का प्लेन ब्लाउज पहन सकती हैं.

ऑर्गेजा साड़ी

Mrunal Thakur
Organza Saree

यह फैब्रिक इन दिनों बहुत ट्रेंड में है. यह फैब्रिक काफी हल्का रहता है और शरीर से चिपका हुआ रहता है. जिससे एक एलिगेंट लुक सामने आता है. मृणाल ने इस साड़ी को खूबसूरत से कॉलर नेक ब्लाउज के साथ पहना है जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है.

सिल्क साड़ी

Mrunal Thakur
Silk Saree

सिल्क साड़ियां हमेशा ही कमाल का लुक देती है. अगर आपको किसी ऑफिस पार्टी में जाना है या कहीं ऑफिशियल लुक रखना है तो आप मृणाल की तरह ही सिल्क साड़ी का चुनाव कर सकते हैं यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं.

चिकनकारी साड़ी

Mrunal Thakur
Chikankari saree

चिकनकारी साड़ी को हैंडमेड वर्क से तैयार किया जाता है यह पहनने पर बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. इस साड़ी की खासियत यह है कि आप उसे किसी भी मौके पर पहन सकती हैं, इसमें हमेशा गॉर्जियस लुक सामने आता है. मृणाल की तरह आप भी अपनी पसंद की चिकनकारी साड़ी को कैरी कर सकती हैं.

मृणाल की साड़ी स्टाइलिंग बहुत ही कमाल की है. साड़ियों के सिलेक्शन से लेकर उन्हें पहनने के तरीके तक हर चीज बिल्कुल परफेक्ट है. मृणाल की स्टाइलिंग टिप्स अपनाकर आप भी खुद को परफेक्ट लुक दे सकती हैं.

Leave a comment